लखनऊः आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरल ने कहा कि आस्ट्रेलिया की भारत आर्थिक रणनीति के अनुसार उत्तर प्रदेश प्राथमिकता वाले राज्यों में है. विशेष रूप से बुनियादी ढांचे, अवस्थापना सुविधाओं के विकास, शिक्षा और कृषि प्रमुख क्षेत्र हैं.
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि निवेश को आकर्षित करने के लिए प्रदेश सरकार निवेशकों को कई प्रकार की सहूलियतें दे रही हैं. ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में प्रदेश ने लंबी छलांग लगाई है. पूरे देश में दूसरे स्थान पर है. प्रदेश में कई एक्सप्रेस-वे हैं. कई अन्य पर तेजी से काम चल रहा है.
डिफेंस कॉरिडोर में छह नोड स्थापित
डिफेन्स काॅरीडोर के अंतर्गत प्रदेश में छह नोड स्थापित किए गए हैं, जिन पर रक्षा उत्पादों से संबंधित उद्योगों के लिए भूमि और अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में निवेश के लिए प्रचुर मात्रा में सभी जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर, भूमि, बिजली, पानी, स्किल्ड मैनपाॅवर आदि उपलब्ध हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के लिए भी प्रदेश में बड़े पैमाने पर कार्य किए गए हैं.