लखनऊ: कानून मंत्री बृजेश पाठक के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया से आए दल ने यूपी के विकास कार्यों को जाना. इस दौरान कोरोना काल में यूपी में हुए कार्यों की जानकारी दी गई. वहीं कोरोना वायरस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए यूपी की कौन सी नीतियां काम आईं. यह जानकारी भी उनसे साझा की गई.
कानून मंत्री से मिला ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधि मंडल, विकास कार्यों को जाना - यूपी कानून मंत्री बृजेश पाठक
कानून मंत्री बृजेश पाठक से बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से आए प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. इस दौरान मंत्री ने सदस्यों से यूपी के विकास कार्यों को साझा किया.
इसके अलावा राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से हो रहे बदलाव के बारे में भी बताया गया. कानून मंत्री ने कहा यूपी अब देश के विकास की रीढ़ बन रहा है. भारत के आर्थिक विस्तार में यूपी सबसे ज्यादा मददगार साबित हो रहा है. बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों तक उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है. किसान, मजदूर, युवा हर एक के ध्यान में रखकर नीतियां बनाई गईं. इसका सभी को लाभ मिला. गरीबों को घर दिए गए. खुले में शौच की समस्या से निजात मिली. घर-घर शौचालय का निर्माण कराया गया.
-पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतेंगे
कानून मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में यूपी ने विकास के रिकॉर्ड बनाए. हर वर्ग को ध्यान में रखकर सरकार ने काम किया. वर्ष 2022 में पिछली बार से ज्यादा बीजेपी सीटें जीतेगी और सराकर बनाएगी.