लखनऊ: मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्या गिरी होली के त्योहार को लेकर ईटीवी भारत के साथ जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि यदि शुभ मुहूर्त में सभी लोग होली का पर्व मनाते हैं और होलिका दहन करते हैं तो उससे सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होंगी. होलिका के समय को गजकेसरी योग बोलते हैं. गजकेसरी योग का मतलब होता है जब चंद्रमा बृहस्पति की अच्छी दशाएं हों. इन दोनों ग्रहों का लोगों पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. होलिका में शुद्ध वस्तुओं का प्रयोग करें
महंत दिव्या गिरी ने बताया कि कई बार होलिका को जलाने में लोग पन्नी और गाड़ी के टायरों का भी प्रयोग करते हैं जिससे होलिका जलने के बाद पूरे क्षेत्र में प्रदूषण फैलता है. कोरोनावायरस का प्रकोप चारों तरफ त्राहिमाम मचाए हुए है.
ये भी पढ़ें:वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस संग दिखा होली का रंग