लखनऊ: देश में शारदीय नवरात्रि भले ही अगले माह हो लेकिन यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने उससे पहले ही महिलाओं को उपहार दिया है. यह उपहार यूपी पुलिस की महिला इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के लिए है. सोमवार रात सीएम योगी ने हर जिले में महिला थाना के अलावा एक थाना महिला थानेदार के लिए आरक्षित करने के निर्देश (First reserved police station for women in UP) दिए. इसके तत्काल बाद सोमवार औरैया जिले में एक थाना महिला थानेदार के लिए आरक्षित करते हुए कुदरकोट थाने में सब इंस्पेक्टर पूजा सोलंकी को थाना प्रभारी बनाया गया.
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जब महिलाओं को समान अवसर मिलते हैं, तो विकास को कितनी गति मिलती है, हमारा बनारस इसका साक्षी है. सोमवार शास्त्री भवन में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा निर्णय लिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों से कहा कि हर जिले में एक महिला थाना होने के अलावा एक और महिला थाना अध्यक्ष होगी.