लखनऊ: टीवी सीरियल 'और भाई क्या चल रहा है' की शूटिंग यूपी की राजधानी लखनऊ में हो रही है. इसके अलावा किसी भी टीवी सीरियल की शूटिंग लखनऊ में नहीं होती है. इस धारावाहिक में लखनऊ के लोकल कलाकारों को एक्टिंग का सुनहरा मौका मिला है. अंबरीश बॉबी और फरहाना फातिमा इस सीरियल के मुख्य किरदारों की भूमिका निभा रहे हैं. इस धारावाहिक में अंबरीश बॉबी, रामचंद्र मिश्रा और फरहाना फातिमा, शांति मिश्रा का किरदार निभा रही हैं.
दरअसल यह धारावाहिक पूरी तरह से कॉमेडी धारावाहिक है. इसमें चार लीड कैरेक्टर्स हैं. इसमें हिन्दू मुस्लिम के दो परिवार की नोकझोंक, लड़ाई झगड़ा और प्यार को दर्शाया गया है. एक्टर अंबरीश बॉबी और फरहाना फातिमा ने ईटीवी भारत से बातचीत की, आइये सुनते हैं सीरियल और अपनी निजी जिंदगी के बारे में वो क्या कहते हैं.
अंबरीश बॉबी लखनऊ के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि उनके अंदर शुरुआत से कभी एक्टिंग की दुनिया में आने का क्रेज नहीं था. वह एक अकाउंटेंट की जॉब करते थे. बस किसी अंजान शख्स ने उन्हें देखा और कहा कि अच्छी हाइट पर्सनालिटी है. मॉडलिंग या टीवी सीरियल में काम क्यों नहीं करते. बस यहां से उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत की. चौक में जाकर ऑडिशन दिया और फिर वह सेलेक्ट हो गए. उसके बाद से अकाउंटेंट की नौकरी छोड़ टीवी की दुनिया में आगे बढ़े.
और भाई क्या चल रहा है टीवी सीरियल को आज पूरे एक साल हो चुके हैं. दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया और बहुत प्यार दिया है, जिसकी वजह से आज यह सीरियल काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है. वहीं उन्होंने कहा कि अगर आप किसी काम में फोकस करते हैं तो निश्चित ही आप अच्छा करेंगे. इसलिए युवाओं से यही कहेंगे कि आज सोशल मीडिया है एक अच्छा मंच है. अगर आपके पास टैलेंट है तो आप अपना टैलेंट वहां भी दिखा सकते हैं.