उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बाद अब लाइट-कैमरा-एक्शन, ऑडिशन देने पहुंचे कलाकार - audition in lucknow

लॉकडाउन के बाद लखनऊ में फिल्मों की शूटिंग और ऑडिशन का सिलसिला अब शुरू हो गया है. मंगलवार को भोजपुरी फिल्म के लिए ऑडिशन हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में कलाकार ऑडिशन देने के लिए पहुंचे.

lucknow
भोजपुरी फिल्म के लिए ऑडिशन

By

Published : Dec 30, 2020, 2:59 AM IST

लखनऊ: लाॅकडाउन के बाद से अब राजधानी में फिल्मों की शूटिंग और ऑडिशन का सिलसिला अब शुरू हो गया है. मंगलवार को टीबीआर फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले भोजपुरी फिल्म 'नादान बलमा' का ऑडीशन हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में कलाकार ऑडिशन देने पहुंचे.

'लखनऊ और कानपुर में होगी फिल्म की शूटिंग'
फिल्म के प्रोड्यूसर राजेन्द्र कुमार गुप्त, राम बाबू गुप्ता और किशन जायसवाल ने बताया कि निर्देशक दीपक त्रिपाठी के साथ मिलकर एक पारिवारिक फिल्म बनाएंगे. इसकी शूटिंग लखनऊ और कानपुर के आस-पास की जायेगी. फिल्म में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, जैसे मुद्दे शामिल किये जाएंगे. फिल्म में अधिकांश कलाकारों का चयन यूपी से ही किया जायेगा. इस फिल्म के प्रोड्यूसर पहले भी कई फिल्में बना चुके हैं. फिल्म के अभिनेता गौरव झांसा और रितु सिंह भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details