लखनऊ: कोरोना काल में राजधानी के अस्पतालों में बेडों को लेकर मारामारी है. कोविड के मरीज ही नहीं दूसरी बीमारी के रोगियों को भी बेड नहीं मिल पा रहा है. इसी बीच बुधवार को एक ऑडियो वायरल हुआ. इस ऑडियो में बीजेपी विधायक के अस्पताल में भर्ती कराने के लिए 20 लाख रुपये की डिमांड की गई थी. इसे लेकर सनसनी फैल गई. हालांकि बीजेपी विधायक ने इसका खंडन किया है और इसे साजिश बताया है.
'अस्पताल में कराना है भर्ती तो 20 लाख रुपये लगेंगे' - 20 लाख रुपये की डिमांड
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति बीजेपी विधायक के अस्पताल में मरीज को भर्ती कराने के लिए 20 लाख रुपये मांग रहा है. हालांकि बीजेपी विधायक ने इसे साजिश बताया है.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना पॉजिटिव जिला जज को नहीं मिला इलाज, CMO के साथ हुई बदसलूकी
10 बेड का है आईसीयू
लखनऊ से बीजेपी विधायक नीरज बोरा का अस्पताल संचालित है. सीतापुर रोड पर सेवा अस्पताल के नाम से संचालित, यह नॉन कोविड हॉस्पिटल है. इसमें 10 बेड का आईसीयू है. बुधवार को एक ऑडियो वायरल हुआ. ऑडियो में एक व्यक्ति खुद को एक निजी संस्थान का कर्मी बताकर मरीज को भर्ती कराने के लिए के परिवारीजन से 20 लाख रुपये की डिमांड कर रहा है. यह ऑडियो वायरल होते ही शहर में तमाम तरह की चर्चाएं होने लगीं. इसके बाद आनन-फानन में विधायक ने खुद पक्ष रखा. उन्होंने ऑडियो में शामिल लोगों के परिचित होने से इंकार किया. साथ ही इसे छवि खराब करने के लिए षड्यंत्र बताया. विधायक नीरज बोरा ने पुलिस से मामले की जांच के लिए पत्र लिखा है.