उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब राज्यपाल करेंगी ऑडी कार की सवारी - ऑडी A6

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल अब ऑडी कार की सवारी करेंगी. राजभवन की फ्लीट में ऑडी कार को शामिल किया गया है. इससे पहले राज्यपाल के लिए एंबेसडर कार होती थी, लेकिन कार पुरानी होने की वजह से उसे नीलाम कर दिया गया है. साथ ही अब एंबेसडर कार की जगह राजभवन की फ्लीट में ऑडी कार को शामिल किया गया है.

राज्यपाल को सौंपी कार की चाभी.
राज्यपाल को सौंपी कार की चाभी.

By

Published : Dec 26, 2020, 11:15 AM IST

लखनऊ: राजभवन में राज्यपाल के वाहनों की फ्लीट में अब नई चमचमाती हुई लग्जरी ऑडी कार शामिल की गई है. राज्यपाल की अंबेसडर कार पुरानी होने की वजह से इस नई ऑडी कार को फ्लीट में शामिल किया गया है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अब इसी ऑडी कार की सवारी करते हुए कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी.

राज्य संपत्ति विभाग की तरफ से राजभवन से लेकर मुख्यमंत्री, सचिवालय और अन्य सरकारी विभागों के अधिकारियों को सरकारी गाड़ियां उपलब्ध कराए जाने का काम किया जाता है. अब राज्य संपत्ति विभाग की तरफ से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के लिए ऑडी कार A6 मॉडल की खरीदी गई है. साथ ही इसे राजभवन के फ्लीट में शामिल कर दिया गया है. ऑडी कार कंपनी के प्रतिनिधियों ने इस कार की चाबी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंपी है. यह कार 65 लाख रुपये में संपत्ति विभाग की तरफ से खरीदी गई है.

अंबेसडर कार की हुई नीलामी

राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारियों के अनुसार राजभवन की फ्लीट में पहले एंबेसडर कार शामिल थी. कार पुरानी हो जाने की वजह से उसे हटा दिया गया है और उसकी नीलामी भी की जा चुकी है. इसलिए अब राज्यपाल की फ्लीट में एंबेसडर की जगह ऑडी कार शामिल की गई है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अब इसी ऑडी कार से सफर करेंगी.

कैबिनेट मीटिंग में हुआ था ऑडी कार खरीदने का फैसला

सहायक राज्य संपत्ति अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में इस ऑडी कार को खरीदने की मंजूरी दी गई थी. इसके बाद इसे खरीदने का काम किया गया और राज्यपाल के फ्लीट में इसे शामिल कर दिया गया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट में भी कई नए वाहन शामिल किए गए हैं.

सीएम की फ्लीट में भी शामिल हैं लग्जरी कार

मुख्यमंत्री की फ्लीट में पहले से मर्सिडीज बेंज सहित कई अन्य लग्जरी कार शामिल हैं. साथ ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस एस्कॉर्ट में भी वाहनों को बदलने का काम चलता रहता है. राज्यपाल के लिए खरीदी गई ऑडी कार की कीमत करीब 65 लाख रुपये बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details