लखनऊ: राजभवन में राज्यपाल के वाहनों की फ्लीट में अब नई चमचमाती हुई लग्जरी ऑडी कार शामिल की गई है. राज्यपाल की अंबेसडर कार पुरानी होने की वजह से इस नई ऑडी कार को फ्लीट में शामिल किया गया है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अब इसी ऑडी कार की सवारी करते हुए कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी.
राज्य संपत्ति विभाग की तरफ से राजभवन से लेकर मुख्यमंत्री, सचिवालय और अन्य सरकारी विभागों के अधिकारियों को सरकारी गाड़ियां उपलब्ध कराए जाने का काम किया जाता है. अब राज्य संपत्ति विभाग की तरफ से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के लिए ऑडी कार A6 मॉडल की खरीदी गई है. साथ ही इसे राजभवन के फ्लीट में शामिल कर दिया गया है. ऑडी कार कंपनी के प्रतिनिधियों ने इस कार की चाबी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंपी है. यह कार 65 लाख रुपये में संपत्ति विभाग की तरफ से खरीदी गई है.
अंबेसडर कार की हुई नीलामी
राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारियों के अनुसार राजभवन की फ्लीट में पहले एंबेसडर कार शामिल थी. कार पुरानी हो जाने की वजह से उसे हटा दिया गया है और उसकी नीलामी भी की जा चुकी है. इसलिए अब राज्यपाल की फ्लीट में एंबेसडर की जगह ऑडी कार शामिल की गई है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अब इसी ऑडी कार से सफर करेंगी.