उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : ललित कला अकादमी में लगी मनमोहक प्रदर्शनी ने सभी को किया आकर्षित - लखनऊ न्यूज

प्रीति सिंह ने प्रदर्शनी से समाज को एक मैसेज दिया कि व्यक्ति कुछ भी कर सकता है यदि वह सही समय पर और सही दिशा में प्रयास कर रहा हो. इस प्रदर्शनी को देखने के लिए लगभग 200 व्यक्तियों का हुजूम उमड़ा.

ललित कला अकादमी में लगी प्रदर्शनी

By

Published : Mar 20, 2019, 3:09 PM IST

लखनऊ : राजधानी के ललित कला अकादमी में गोरखपुर से आई प्रीति सिंह ने यहां पर अपने हाथों से बनी पेंटिंग्स लगा कर सभी लोगों का मन अपनी तरफ आकर्षित किया. साथ ही उन्होंने समाज को यह भी संदेश दिया व्यक्ति को कभी भी अपने आप को छोटा नहीं आंकना चाहिए. व्यक्ति यदि एक बार किसी कार्य को करने के लिए ठान ले तो वह सभी कार्य कर सकता है.

ललित कला अकादमी में लगी प्रदर्शनी

इस प्रदर्शनी को देखने के लिए लगभग 200 व्यक्तियों का हुजूम उमड़ा. जब लोगों को यह पता चला कि इस प्रदर्शनी में लगे हुए सभी आर्ट इसने स्वयं बनाए हैं तो सभी ने इसकी सराहना भी की.

ललित कला अकादमी में लगी प्रदर्शनी

इस आर्ट गैलरी के माध्यम से समाज के सभी वर्ग को यह संदेश दिया गया यदि हम वातावरण और पर्यावरण से प्यार करेंगे, पेड़ पौधों को बचा कर रखेंगे तो स्वाभाविक रूप से प्रदूषण का बढ़ता हुआ स्तर अपने आप रुक जाएगा क्योंकि जो प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. उसका एक ही कारण है कि जलस्तर और पेड़ पौधे समाज से गायब होते जा रहे हैं तो व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए ताकि वातावरण सुरक्षित रह सके. यदि वातावरण सुरक्षित रहेगा तो हम सभी की जिंदगी और हम सभी के परिवार स्वच्छ और समृद्ध रहेंगे.

गोरखपुर से आई प्रीति सिंह ने समाज को एक बेहतरीन मैसेज दिया कि व्यक्ति कुछ भी कर सकता है यदि वह सही समय पर और सही दिशा में प्रयास कर रहा हो. उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे एग्जिबिशन इन्होंने गोरखपुर में कई जगह की हैं, लेकिन वहां पर इतना क्राउड नहीं मिला. आज लखनऊ में एग्जिबिशन से इनको बहुत प्रोत्साहन मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details