लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित लोकभवन के सामने शुक्रवार को सुबह एक परिवार हरदोई से लखनऊ पहुंचा. वहीं विधानसभा के पास लोकभवन के सामने तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया गया. लेकिन उस जगह मौजूद पुलिस कर्मियों की तत्परता से उन सभी लोगों को आग लगाने से पहले ही दबोचा गया. जिसके बाद सभी को कोतवाली ले जाकर उनकी समस्या को सुना गया है.
लोकभवन के सामने तेल डालकर आत्मदाह का किया प्रयास - हरदोई में क्राइम
यूपी के लखनऊ में शुक्रवार को एक पीड़ित परिवार ने हरदोई से लखनऊ पहुंचकर लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि समय रहते पुलिस ने सभी को बचा लिया. बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार दबंग किराएदारों से परेशान है, जिन्होंने पिछले 40 वर्षों से उनके मकान पर कब्जा किया हुआ था.
किराएदारों ने 40 वर्षों से कर रखा है कब्जा
मिली जानकारी के मुताबिक, राजा राम पुत्र जैजैराम मकान नम्बर-121 घुंनुपुरवा कोतवाली शहर जिला हरदोई के रहने वाले व्यक्ति ने शुक्रवार सुबह अपनी पत्नी ऊषा देवी, बेटे उमेश यादव व वीक यादव के साथ कुल सात लोग विधानसभा पहुंचे थे. पीड़ित का आरोप है कामिनी वर्मा पत्नी शिशिर वर्मा उनके मकान पर लगभग 40 वर्षों से निवास कर रहे हैं. जब उन लोगों को मकान खाली करने के लिए कहा जाता है तो वह सभी लोग उसको धमकी देकर भगा देते हैं. पीड़ित का आरोप है वह लोग उसके मकान पर अब जबरन कब्जा कर लिए हैं. अगर उन लोगों से बात की जाती है तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है.
किराएदार से परेशान है पीड़ित परिवार
हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला की मानें तो एक परिवार के सात लोग हरदोई से लखनऊ पहुंचकर लोकभवन के सामने खुद पर तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया था. हालांकि आग लगाने से पहले ही सभी को सुरक्षित कर थाने लाया गया. अभी तक उन्होंने पूछताछ में बताया कि उनके मकान पर दबंग किस्म के लोग जबरन कब्जा किए हुए हैं. जिसे लेकर उनके द्वारा यह कदम उठाया गया है. इस मामले पर हरदोई शहर कोतवाली से बात की गई हैं. साथ ही इस परिवार की समस्या का समाधान किया जा रहा है.