उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास, पीड़िता थाने के काट रही चक्कर - लखनऊ क्राइम खबर

लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. पीड़िता लगातार पुलिस थाने के चक्कर काट रही है. पीड़िता शिकायत लेकर थाने व चौकी पहुंचती हैं, तो दारोगा उसको भगा देते हैं.

किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास
किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास

By

Published : Dec 10, 2020, 9:29 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश जहां एक तरफ महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं. लेकिन उसके बावजूद भी घटनाओं पर अंकुश लगने का नाम नहीं लिया जा रहा है. विभूतिखंड थाना क्षेत्र स्थित एक मामला देखने को मिला है. जहां एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. पीड़िता लगातार पुलिस के चक्कर काट रही है. वहीं आरोप है कि जब पीड़िता शिकायत लेकर थाने व चौकी पहुंचती हैं, तो दारोगा आरएन त्रिपाठी उस पर रौब दिखाते हैं और उसको चलता कर देते हैं.

किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास
पूरी घटना विभूतिखंड इलाके के विभवखंड की हैं. जहां एक किराए के मकान में रहे आरिफ नामक युवक पर आरोप है कि उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया है. पीड़ित किशोरी की मां आरोपी के घर खाना बनाने का काम करती थी. उसके पति हैनिमैन चौराहे के पास मजदूरी करते हैं. आरोप है कि एक दिन मां अपने साथ अपनी बेटी को लेकर साथ चली गई थी. जब वह किचन में खाना बना रही थी उसी दौरान उसकी बेटी अकेली बैठी हुई थी. किशोरी को अकेला पाकर उसने जबरन उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. बेटी की आवाज सुनकर मां पहुंची तो देखा आरोपी उसकी बेटी को जबरन बाथरूम में ले जा रहा था.

न्याय के लिए काट रही थाने के चक्कर
किशोरी की मां की मानें तो वह कई दिनों से पुलिस के चक्कर काट रही है, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. आरोप है कि जब भी थाने या चौकी शिकायत लेकर पहुंचते है तो चौकी इंचार्ज उनको भगा देते हैं. दरोगा आर. एन. त्रिपाठी पीड़ित परिवार को धमकाकर सुलह समझौता करवाने का प्रयास कर रहे हैं. पीड़िता के पिता पर सुलह करने का दबाव भी बनाया जाता है. लेकिन जब परिजन सुलह करने से इंकार करते हैं तो उन्हें चौकी से भगा दिया जाता है. इस घटना पर जब इंस्पेक्टर से पूछी गई तो उन्होंने कुछ भी बोलना उचित नहीं समझा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details