लखनऊ: सूचना का अधिकार अधिनियम (Right to Information Act) और लखनऊ विकास प्राधिकरण के नाम पर डराकर अनेक डॉक्टरों से अवैध वसूली का प्रयास करने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया. पीड़ित डॉक्टरों ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से गुहार लगाई. पीड़ित डॉक्टरों ने कहा है कि आरटीआई एक्टिविस्ट के नाम पर ब्लैकमेल करने वाले शख्स ने उनसे 10-10 लाख रुपए की मांग की थी.
इस प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के उपाध्यक्ष ने सचिव को दी. पीड़ित डाॅक्टरों ने अपनी शिकायत में बताया कि कैंट रोड स्थित पुराना किला निवासी शमीम अहमद उन लोगों के विरूद्ध लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं अन्य सरकारी विभागों की कार्रवाई के नाम पर डराकर ब्लैकमेल कर रहा है और जबरन धन वसूली की साजिश कर रहा है. इस क्रम में शमीम अहमद द्वारा प्राधिकरण में झूठी शिकायत करके प्रार्थीगण के अस्पतालों का ध्वस्तीकरण कराने की धमकियां दी जा रही हैं.
पीड़ित डाॅक्टरों ने बताया कि जब इस सम्बंध में उनके शुभचिंतकों ने शमीम अहमद से बात करके धमकियों की वजह जाननी चाही, तो उसने प्रति अस्पताल 10-10 लाख रुपये देने की बात कही और धमकाया कि अगर डाॅक्टरों ने रुपये नहीं दिये, तो वह अलग-अलग नामों से झूठी शिकायत करके अस्पताल के भवनों को सील एवं ध्वस्त करवा देगा. पीड़ित डाॅक्टरों का कहना है कि शमीम अहमद द्वारा उनके अलावा अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों को भी इसी तरह ब्लैकमेल और परेशान किया जा रहा है.