लखनऊ:जनपदके चौक थानां अंतर्गत आधी रात के बाद चौक थाना क्षेत्र के कोनेश्वर चौराहे के पास फुटपाथ पर सो रहे 3 नाबालिक बच्चों पर ईंट से हमला कर घायल करने वाले हमलावर को चौक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चौक पुलिस के द्वारा बान वाली गली चौक के रहने वाले जय गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. घायल बच्चों तत्काल मौके पर पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां सभी का इलाज चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक जय गुप्ता के द्वारा बीती रात को कोनेश्वर चौराहे के पास फुटपाथ पर सो रहे 3 नाबालिग बच्चों 15 वर्षीय गुलफाम, 12 वर्षीय साहिल और 10 वर्षीय अरबाज पर ईंट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. हमलावर बच्चों पर हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए थे. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया.