उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow News : झगड़े के दौरान पत्नी पर बेलन से हमलाकर मौत के घाट उतारा, खुदकुशी साबित करने के लिए रची थी साजिश - खुदकुशी साबित करने का प्रयास

राजधानी में पति ने पत्नी की वाद-विवाद में बेलन से वार कर हत्या कर दी (Lucknow News) थी. बेटी ने झगड़े की बात का खुलासा मामा से किया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 24, 2023, 7:22 AM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ :किचन में खाना बनाते समय झगड़े के दौरान पत्नी पर बेलन से हमलाकर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी पति को इंदिरानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पत्नी की मौत के बाद किसी को शक न हो इसलिए आरोपी ने मौत को खुदकुशी साबित करने का प्रयास किया था, तभी बड़ी बेटी ने मामा को मम्मी-पापा के बीच हुए झगड़े की बात बताई थी, जिसके बाद भाई ने आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.

इंस्पेक्टर के मुताबिक, आठ मार्च को सोनी, पवन के बीच घरेलू विवाद हुआ था. इसमें पवन ने किचन में खाना बनाते वक्त पत्नी के सिर पर बेलन से ताबड़तोड़ वार किए थे. खून से लथपथ सोनी की मौके पर मौत हो गई थी. वारदात के बाद पवन ने साले धर्मेंद्र को फोन कर बताया कि 'सोनी ने खुदकुशी कर ली है. वह लोग शव लेकर मऊ आ रहे हैं. धर्मेंद्र का आरोप था कि मऊ पहुंचने पर बड़ी भांजी श्रेया ने बताया कि पापा ने झगड़ा करते हुए मम्मी के सिर पर बेलन मारा था. इसके बाद उनकी मौत हो गई.' भांजी से घटना की जानकारी पर धर्मेंद्र ने इन्दिरानगर कोतवाली में 17 मार्च को मुकदमा दर्ज कराया था.


इंस्पेक्टर इन्दिरानगर छत्रपाल सिंह ने बताया कि 'गुरुवार को तकरोही से मऊ घोसी निवासी टाइल्स कारीगर पवन चौहान को पकड़ा गया था. पारिवारिक कलह में पत्नी सोनी चौहान की बेलन से हमलाकर हत्याकर मौत को खुदकुशी साबित करने का प्रयास किया था. आरोपी पर मऊ कोपगंज निवासी धर्मेंद्र चौहान ने बहन सोनी की हत्या का केस दर्ज कराया था. इंस्पेक्टर के मुताबिक घटना कर फरार हुए पवन को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त बेलन बरामद किया गया है.'


डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि 'पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी पत्नी के ऊपर बेलन से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी. इसमें पति-पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ था, जिसके बाद पत्नी की मृत्यु हो गई. आरोपी का नाम पवन चौहान है, जो जनपद मऊ जिले का रहने वाला है जो कि इंदिरानगर में रहता है.'

यह भी पढ़ें : Lucknow News : शादी का झांसा देकर दो साल तक लूटता रहा महिला डॉक्टर की अस्मत, सोशल मीडिया पर पर्सनल फोटो कर दी पोस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details