लखनऊ: राजधानी के कैंट इलाके में मामूली बात पर एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति पर हमला कर दिया. पीड़ित की ठुड्डी तोड़कर उसे घायल कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. आरोपी मौके से भाग गया.
ये है पूरा मामला
प्रभारी निरीक्षक कैण्ट नीलम राणा ने बताया कि शुक्रवार के दिन एसएन पेट्रोल पंप के पीछे दूध मंडी में दूध बेचने आये विजय यादव (45 वर्ष) निवासी भीटी का पुरवा थाना लोनी कटरा बाराबंकी पर एक व्यक्ति ने हमला कर दिया. पीड़ित के अनुसार एक व्यक्ति रोज उनसे दूध मांगता था. शुक्रवार को भी वह दूध मांग रहा था. इस उन्होंने थोड़ा रुकने को कहा तो उसने किसी चीज से विजय यादव के ठुड्डी पर वार किया. इससे ठुड्डी टूट गई और चेहरे से खून भी निकलने लगा. पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर भाग गया.