उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: महिला का गला रेतकर शहीद पथ पर फेंका, फेसबुक की मदद से पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - यूपी पुलिस

यूपी की राजधानी लखनऊ में बदमाशों ने एक महिला का गला रेतकर शहीद पथ पर फेंक दिया. राहगीरों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

महिला का गला रेतकर हत्या की कोशिश.

By

Published : Oct 10, 2019, 11:39 AM IST

लखनऊ: राजधानी में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को शहीद पथ पर एक महिला सीमा सोनी घायल अवस्था में मिली. महिला का गला रेता गया था. कुछ राहगीरों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश की और नदीम खान नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

महिला का गला रेतकर हत्या की कोशिश.


जानें पूरा मामला-

  • बुधवार देर रात बदमाशों ने एक महिला का गला रेतकर शहीद पथ पर फेंक दिया.
  • राहगीरों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
  • मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बताते चलें कि अस्पताल में महिला ने बेहोश होने से पहले पुलिस द्वारा हमलावर के बारे में पूछने पर एक नंबर बताया. हालांकि जब नंबर मिलाया गया तो नंबर गलत था, लेकिन पुलिस ने पता किया तो यह नंबर नदीम खान नाम के एक व्यक्ति का निकला. उसकी फेसबुक प्रोफाइल खंगाली गई तो फेसबुक प्रोफाइल पर नदीम और सीमा नाम से कुछ तस्वीरें मिलीं.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ में होटल मालिक पर फायरिंग, पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधी फरार

अस्पताल में सीमा सोनी ने जो अंगूठी पहन रखी थी उसका भी मिलान फोटो से किया गया. फेसबुक पर एक गाड़ी की भी फोटो मिली. जिसके नंबर से पड़ताल की गई तो यह गाड़ी नदीम खान के उदय गंज निवासी मालिक कि निकली. मालिक ने नदीम खान और सीमा सोनी को पहचान लिया, जिसके बाद विभूति खंड थाना पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी नदीम खान को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details