लखनऊ:भारतीयकिसान मंच के राष्ट्रीय अध्य्क्ष पर आलमबाग स्थित उनके आवास पर मंगलवार को कार से आए अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमलावर कर दिया. जवाब में भारतीयकिसान मंच के राष्ट्रीय अध्य्क्ष के अपनी लाइसेंसी राइफल से हवा में फायर करने के बाद हमलावर भाग निकले. पीड़ित ने बताया कि उनके द्वारा लगातार गो रक्षा के लिए प्रदेश में भ्रमण किया जा रहा है, जिसको लेकर गो तस्करों द्वारा ही उन पर हमला किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आस पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमलावरों की तलाश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार तिवारी निवासी सिंडरडम कॉम्प्लेक्स आलमबाग ने बताया कि वह मंगलवार देर रात अपने घर पर बैठे थे. तभी करीब रात 12 और 1 बजे के बीच में दो चार पहिया वाहन आकर रुके और उसमें से कुछ लोग उतरते ही गाली-गलौच करने लगे. कहने लगे कि गो तश्करी के बीच में आने वाले लोगों को जान से हाथ धोना पड़ता है. तुम्हारा भी यही हाल होगा. इतना ही नहीं जब गाली देने से मना किया तो वह लोग जान से मारने की धमकी देने लगे. जान का खतरा देखते हुए लाइसेंसी राइफल से पांच हवाई फायर किए, जिससे वह लोग अपना बैग छोड़कर भाग निकले. पीड़ित ने तुरंत 112 नंबर डायल किया और घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा बैग चेक करने पर एक बम जैसा सामान, दो फोटो मुख्यमंत्री, एक फोटो पीड़ित की और उर्दू में लिखा हुआ एक पत्र भी बरामद हुआ.