उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम पर हमला, बुलडोजर पर किया पथराव

राजधानी में सोमवार को पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित एल्डिको उद्यान के सामने नाले पर बनीं दुकानों को हटाने के लिए नगर निगम की टीम पहुंची थी. जिस पर आक्रोशित दुकानदारों ने हमला बोल दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 9:47 AM IST

देखें वीडियो

लखनऊ :राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र एल्डिको उद्यान के सामने नाले पर बनी दुकानों को हटाने पहुंची नगर निगम की टीम पर हमला बोल दिया गया. अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर व्यापारियों ने पथराव भी कर दिया इस दौरान एक व्यापारी की तबियत भी खराब हो गई, जिसके बाद दुकानदारों ने काफी देर तक प्रदर्शन किया.

अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम पर हमला

मामला सोमवार दोपहर का बताया जा रहा है. राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र एल्डिको उद्यान के सामने नाले के ऊपर दुकानें बनी हुई हैं. एल्डिको प्लाजा आदर्श व्यापार मंडल के व्यापारियों की ओर से प्रदर्शन कर इन दुकानों को हटाने की मांग की जा रही थी. जिसके बाद नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान दुकानदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया. मामला इतना बढ़ गया कि दुकानदारों ने टीम पर दुकानदार प्रदर्शन व नारेबाजी करने लगे. इस दौरान व्यापारी व समाजसेवी ताराचंद यादव की अचानक तबियत खराब हो गई और वह बेहोश हो गये. तारा चंद यादव को पास के अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया गया, जिसके बाद दुकानदार और भी आक्रोशित हो गए. जमकर नारेबाजी करने लगे. नाराज व्यापारी बुलडोजर के आगे लेटकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. कुछ पटरी दुकानदारों ने बुलडोजर पर तोड़फोड़ भी की, यह देख मौके से नगर निगम की टीम भाग निकली. जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.

जोन 8 के जोनल अधिकारी अजीत राय ने बताया कि 'कुछ लोग उनके ऑफिस में प्लाजा के बाहर लगी फुटपाथ झोपड़ी दुकानों की शिकायत लेकर पहुंचे थे, उसके बाद ऑफिस में धरने पर बैठ गए. इसके बाद नगर निगम की टीम एल्डिको प्लाजा के बाहर अवैध निर्माण को हटाने के लिए पहुंची. प्लाजा के बाहर बनीं अवैध झोपड़ियों व दुकानों को गिराया गया है.'

अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण, सील किया गया होटल :लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों दिए हैं. जिसके चलते सोमवार को प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने सुलतानपुर रोड पर 10 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण किया गया. इसके साथ ही अनाधिकृत रूप से निर्मित किये जा रहे एक होटल को भी सील किया गया.


प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि सुलतानपुर रोड पर गोसाईंगंज के सिमनापुर गांव में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था, जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे. सुलतानपुर रोड पर अमूल डेयरी के सामने चक गंजरिया के गाटा संख्या-124/1 एवं 123/2 पर प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत बेसमेंट समेत बहुमंजिला होटल का निर्माण कराया जा रहा था, जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे. आदेशों के अनुपालन में सहायक अभियंता अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता सुरेन्द्र द्विवेदी व सत्यवीर द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग स्थल पर विकसित की गयी सड़कें, नाली, बाउंड्रीवाॅल, साइट आफिस आदि को ध्वस्त किया गया, वहीं, निर्माणाधीन होटल को सील करते हुए पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया.

यह भी पढ़ें : आयुष कॉलेजों में एडमिशन घोटाला: अभियुक्त आलोक कुमार त्रिवेदी की जमानत याचिका खारिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details