उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : जूता कारोबारी पर हमला, फायरिंग का आरोप - जूता कारोबारी पर दबंगों का हमला

राजधानी लखनऊ में जूता कारोबारी पर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया. कारोबारी का आरोप है कि उसे जान से मारने के लिए गोली भी चलाई गई, लेकिन वह बाल-बाल बच गया. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

etv bharat
जूता कारोबारी पर हमला

By

Published : Dec 13, 2019, 10:29 PM IST

लखनऊ:राजधानी में लगातार व्यापारियों से लूट और हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं. बीते हफ्ते शास्त्री नगर में एक व्यापारी के मुंशी से लाखों रुपए लूट का मामला शांत नहीं हुआ था कि मलिहाबाद क्षेत्र में कुछ दबंगों ने जूता कारोबारी पर हमला बोल दिया.

जूता कारोबारी पर हमला.

पैसे लेने एक दुकान पर पहुंचे कारोबारी से कुछ युवकों ने कुर्सी पर बैठने को लेकर बदसुलूकी की. इसके बाद लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. व्यापारी का आरोप है कि दबंगों ने जान से मारने के लिए गोली भी चलाई. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. तालकटोरा निवासी जूता कारोबारी मनीष सैनी ने हमले को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़ें :-अयोध्या भूमि विवाद : SC ने खारिज कीं सभी 18 पुनर्विचार याचिकाएं

मलिहाबाद के रहने वाले टीपू बेग और अली ने बुरी तरीके से मारा-पीटा. कार के शीशे तोड़ दिए. उसके बाद टीपू ने पिस्तौल निकालकर मेरे ऊपर फायर झोंक दिया. फायर मिस होने से जान बचाकर भागा. मलिहाबाद कोतवाली पहुंचा. मेरा मेडिकल कराकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
-मनीष, जूता कारोबारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details