लखनऊ:राजधानी में लगातार व्यापारियों से लूट और हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं. बीते हफ्ते शास्त्री नगर में एक व्यापारी के मुंशी से लाखों रुपए लूट का मामला शांत नहीं हुआ था कि मलिहाबाद क्षेत्र में कुछ दबंगों ने जूता कारोबारी पर हमला बोल दिया.
पैसे लेने एक दुकान पर पहुंचे कारोबारी से कुछ युवकों ने कुर्सी पर बैठने को लेकर बदसुलूकी की. इसके बाद लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. व्यापारी का आरोप है कि दबंगों ने जान से मारने के लिए गोली भी चलाई. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. तालकटोरा निवासी जूता कारोबारी मनीष सैनी ने हमले को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.