उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार

राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में एक अधिवक्ता पर जानलेवा हमला किया गया है. पुलिस पीड़ित के शिकायती पत्र के आधार पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Miscreants attack on advocate in Lucknow
जानकीपुरम में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला.

By

Published : Mar 31, 2021, 6:06 PM IST

लखनऊ:राजधानी के जानकीपुरम थाना क्षेत्र स्थित सहारा स्टेट में अधिवक्ता राजा सिंह, अभिष्ट प्रताप सिंह व अश्वनी सिंह पर 15 से 20 अज्ञात लोगों ने असलहे से लैस होकर धावा बोल दिया. बदमाशों ने अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करते हुए चोटिल कर दिया. सहारा स्टेट के अंदर हुए इस हमले से आस-पास रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं पीड़ित के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई. मौके पर जब तक पुलिस पहुंची, तब तक सभी आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस पीड़ित के शिकायती पत्र के आधार पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

घर में घुसकर हुआ जानलेवा हमला

मिली जानकारी के मुताबिक जानकीपुरम इलाके के सहारा स्टेट में अधिवक्ता राजा सिंह अपने मित्र अश्वनी प्रताप सिंह और अभिष्ट प्रताप सिंह के साथ निवास करते हैं. पीड़ित ने बताया कि मंगलवार की देर रात कार सवार 15 से 20 लोग उनके घर पहुंच गए और उन पर जानलेवा हमला कर दिया. उनके पास असलहा भी मौजूद था. इस घटना में तीनों लोगों को गंभीर चोट आई है. पीड़ित की तरफ से शैलेन्द्र वर्मा उर्फ वीरू पटेल, विवेक वर्मा उर्फ मुन्ना, रजनी वर्मा, सागर, सेतु और 15 से 20 अज्ञात के खिलाफ शिकायत दी गई है. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.

पहले भी हो चुका है हमला

बता दें कि अधिवक्ता राजा सिंह के ऊपर अभी 6 माह पहले भी जानलेवा हमला हुआ था. इसमें राजा सिंह के घर पर बमबाजी करने के साथ ही असलहे से कई राउंड फायरिंग की गई थी. इस हमले में राजा सिंह घायल हुए थे.

हमलावरों के ठिकानों पर दी जा रही दबिश

जानकीपुरम इंस्पेक्टर बृजेश सिंह का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर अधिवक्ता के घर पर हमला हुआ है. उन्होंने बताया कि हमलावरों के खिलाफ अधिवक्ता अभिष्ट प्रताप सिंह के शिकायती पत्र के आधार पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें -बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मोहाली कोर्ट में हुई पेशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details