लखनऊ:राजधानी के जानकीपुरम थाना क्षेत्र स्थित सहारा स्टेट में अधिवक्ता राजा सिंह, अभिष्ट प्रताप सिंह व अश्वनी सिंह पर 15 से 20 अज्ञात लोगों ने असलहे से लैस होकर धावा बोल दिया. बदमाशों ने अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करते हुए चोटिल कर दिया. सहारा स्टेट के अंदर हुए इस हमले से आस-पास रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं पीड़ित के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई. मौके पर जब तक पुलिस पहुंची, तब तक सभी आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस पीड़ित के शिकायती पत्र के आधार पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
घर में घुसकर हुआ जानलेवा हमला
मिली जानकारी के मुताबिक जानकीपुरम इलाके के सहारा स्टेट में अधिवक्ता राजा सिंह अपने मित्र अश्वनी प्रताप सिंह और अभिष्ट प्रताप सिंह के साथ निवास करते हैं. पीड़ित ने बताया कि मंगलवार की देर रात कार सवार 15 से 20 लोग उनके घर पहुंच गए और उन पर जानलेवा हमला कर दिया. उनके पास असलहा भी मौजूद था. इस घटना में तीनों लोगों को गंभीर चोट आई है. पीड़ित की तरफ से शैलेन्द्र वर्मा उर्फ वीरू पटेल, विवेक वर्मा उर्फ मुन्ना, रजनी वर्मा, सागर, सेतु और 15 से 20 अज्ञात के खिलाफ शिकायत दी गई है. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
पहले भी हो चुका है हमला