लखनऊ: एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष जज पवन कुमार राय ने एक 29 साल पुराने मामले में लविवि के छात्र नेता रहे अवधेश तिवारी, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह और राकेश सिंह राना के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. मामला छात्र आंदोलन में दुकानों को बंद कराने के दौरान पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने का था. कोर्ट ने इनके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई के लिए भी नोटिस जारी करने का आदेश दिया है.
29 साल पुराने मामले में कोर्ट का आदेश
मंगलवार को इस मामले का एक अभियुक्त भाजपा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह अपने वकील के साथ अदालत में हाजिर हुआ. धीरेंद्र बहादुर रायबरेली की सरेनी विधानसभा से भाजपा के विधायक हैं. मामले की अगली सुनवाई पांच फरवरी को होगी. थाना हसनगंज से संबधित यह मामला 29 साल पुराना है. 22 अगस्त 1991 को इस मामले की एफआईआर लविवि के चौकी इंचार्ज विजय प्रताप सिंह ने दर्ज कराई थी, जिसके मुताबिक उस दिन छा़त्रों द्वारा लखनऊ बंद का आह्वान किया गया था.