लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में फरार चल रहे समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के घर के बाहर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया है. नोटिस में कहा गया है कि पुलिस के सामने हाजिर नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. एफआईआर दर्ज होने के बाद से अनुराग भदौरिया फरार चल रहे हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका है. वहीं समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद व अनुराग भदौरिया की सास ने कहा है कि अनुराग भदौरिया पर गलत कार्रवाई हुई है. जिस घर पर नोटिस चस्पा किया गया है वो अनुराग का नहीं है बल्कि मेरा है. नोटिस देते समय मुझे जानकारी नहीं दी गई पुलिस ने मुझसे पूछा नहीं कि ये किसका घर है. उन्होंने कहा है कि नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई, राजनीतिक रूप से हमें परेशान किया गया है.
हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा (Hazratganj Inspector Akhilesh Mishra) ने बताया कि अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadoria) की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें दी जा रही हैं. अनुराग के फरार होने के कारण अब उनके इंदिरानगर आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है. अनुराग भदौरिया ने अन्तरिम बेल के लिए कोर्ट में दी गई एप्लीकेशन में इसी घर का पता लिखा था. ऐसे में वहीं नोटिस चस्पा की गई है. भविष्य में इटावा स्थित अरोपी अनुराग के घर भी नोटिस चस्पा की जाएगा.