रोहतास बिल्डर के घर कुर्की का नोटिस चस्पा ,भगोड़ा घोषित हुए तीनों भाई
रोहतास कंपनी के एमडी परेश रस्तोगी और उनके दो भाइयों पंकज रस्तोगी और पीयूष रस्तोगी के ऊपर कार्रवाई की गई है. तीनों भाइयों के ऊपर गोरखपुर और लखनऊ में 50 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं. वहीं उनके लखनऊ स्थित हजरतगंज के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है.
लखनऊ:राजधानी के हजरतगंज इलाके में रोहतास बिल्डर के मालिकों के खिलाफ कुर्की का नोटिस लेकर गोरखपुर के शाहपुर थाने की पुलिस पहुंची. रोहतास बिल्डर के आवास पर नोटिस को चस्पा किया गया. प्लॉट और फ्लैट के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में दर्ज मुकदमें को लेकर पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है. वहीं इस दौरान हजरतगंज थाने की पुलिस भी मौजूद रही. वहीं रोहतास बिल्डर के मालिकों को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है. रोहतास बिल्डर के मालिक परेश रस्तोगी, पंकज रस्तोगी और पीयूष रस्तोगी का हजरतगंज के मदन मोहन मालवीय मार्ग पर इनका आवास है.
गोरखपुर पुलिस ने चस्पा किए नोटिस
गोरखपुर के शाहपुर थाने की पुलिस रविवार को रोहतास बिल्डर के हजरतगंज के मदन मोहन मालवीय मार्ग पर स्थित घर पर पहुंची, जहां डुगडुगी बजाकर गर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया. वहीं पंकज रस्तोगी, परेश रस्तोगी और पीयूष रस्तोगी को भगोड़ा घोषित किया गया है. गोरखपुर के रहने वाले डॉ. अवनीश राणा ने डेढ़ साल पहले बिल्डर पर जालसाजी और अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस इस मामले में तीनों आरोपियों की तलाश काफी दिनों से जुटी हुई है, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
लखनऊ में भी रोहतास बिल्डर पर दर्ज हैं सैकड़ों मुकदमें
रोहतास बिल्डर के मालिक परेश रस्तोगी, पंकज रस्तोगी और पीयूष रस्तोगी पर हजरतगंज ,गोमती नगर विभूति खंड ,सुशांत गोल्फ सिटी और गोसाईगंज थाने में सैकड़ों मुकदमें दर्ज हैं. वहीं आकर्षक योजनाओं के लालच में सैकड़ों लोगों ने फ्लैट और मकान के नाम पर निवेश किए थे, लेकिन करोड़ों रुपये लेकर कंपनी फरार हो गई .वहीं इस मामले में कई अधिकारी और नेता भी बिल्डर की धोखाधड़ी का शिकार हैं.