लखनऊ:उत्तर प्रदेश पशुपालन टेंडर में हुए फर्जीवाड़े के आरोपी आईपीएस अरविंद सेन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. उनके लखनऊ स्थित प्रॉपर्टी पर डुगडुगी बजवाने के बाद आज हजरजगंज पुलिस ने उनके अयोध्या स्थित घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया और डुगडुगी बजवाई. फरार आईपीएस की एक दर्जन संपत्तियों को चिन्हित कर लिया गया है. इन सभी संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी हो रही है. इसके लिए हजरजगंज पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. ये भी कहा जा रहा है कि पुलिस द्वारा पिटवाई गई डुगडुगी के बाद अब आईपीएस सरेंडर करने की फिराक में हैं. हालांकि अभी तक इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं.
यूपी पशुपालन टेंडर: आरोपी IPS अरविंद सेन के अयोध्या स्थित घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा - animal husbandry department case
यूपी पशुपालन टेंडर में हुए फर्जीवाड़े के आरोपी अरविंद सेन के हजरजगंज पुलिस ने उनके अयोध्या स्थित घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया और डुगडुगी बजवाई. बता दें, फरार आईपीएस की एक दर्जन संपत्तियों को चिन्हित कर लिया गया है. इन सभी संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी हो रही है.
अरविंद सेन के अयोध्या स्थित घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा
पशुपालन घोटाले में वांछित आईपीएस अधिकारी अरविंद सेन इन दिनों फरार चल रहा है. उस पर 25 हजार का इनाम घोषित है. अरविंद सेन को भगोड़ा घोषित किया गया है. पहले अरविंद सेन के लखनऊ में गोमती नगर स्थित आवास के बाहर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया. तो वहीं आज हजरतगंज पुलिस ने उनके अयोध्या स्थित कल्याणपुर केरवानी अक्षौरा, थाना इनायतनगर घर के बाहर डुगडुगी पीटवाई तो कुर्की का नोटिस भी चस्पा किया. उनके खिलाफ हजरतगंज पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा चल और अचल संपत्तियों जताया है, जो करोड़ों रुपये की है.
ये है मामला
दरअसल, पशुपालन विभाग में आटे की सप्लाई के टेंडर के नाम पर 9 करोड़ 72 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा हुआ था. वही फर्जीवाड़े का शिकार इंदौर के व्यापारी मनजीत सिंह भाटिया ने हजरतगंज थाने में 13 जून को एक मुकदमा पंजीकृत कराया जिसमें अरविंद सेन का भी नाम है. वहीं एसटीएफ की जांच में अरविंद सेन की संलिप्तता जाहिर हुई तो उन्हें शासन ने निलंबित कर दिया. फिलहाल वह फरार चल रहे हैं.