लखनऊःसीबीआई की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट समृद्धि मिश्रा ने राजधानी के एक प्रापर्टी डीलर का अपहरण कर देवरिया जेल में ले जाकर मारने-पीटने व जबरिया रंगदारी वसूलने के मामले में अभियुक्त मोहम्मद हमजा अंसारी के खिलाफ फरारी की उद्घोषणा करते हुए कुर्की की कार्यवाही की नोटिस जारी करने का आदेश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 15 जुलाई को होगी.
25 नवंबर, 2021 को इस मामले के विवेचक व सीबीआई के सब-इंस्पेक्टर नीरज वर्मा ने अभियुक्त के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था, जिस पर अदालत संज्ञान ले चुकी है. इसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पहले से जारी है. बावजूद इसके अभी तक अभियुक्त हाजिर नहीं हुआ है. इस मामले में सपा के पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत 18 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल हो चुका है. उल्लेखनीय है कि 28 दिसंबर, 2018 को इस मामले की एफआईआर रियल स्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल थाना कृष्णा नगर में दर्ज कराई थी. 23 अप्रैल, 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी.