लखनऊ:एटीएस ने संदिग्ध आतंकी रिजवान खान और सद्दाम की पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग की है. इसके लिए एटीएस ने कोर्ट में मंगलवार को अर्जी दाखिल की है. इस अर्जी पर सुनवाई करते हुए एटीएस के विशेष न्यायाधीश दिनेश कुमार मिश्रा ने अगली तारीख पर दोनों आरोपियों को जेल से लाकर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है. वहीं, कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 5 जुलाई नियत की है.
गौरतलब है किआतंकी संगठनों के साथ मिलकर देश में बड़ी घटना कर आतंक फैलाने की साजिश रचने और आतंकी संगठनों के लिए लोगों की भर्ती करने के आरोपों में बिहार से रिजवान खान और सद्दाम को गिरफ्तार किया गया था. रिजवान जम्मू कश्मीर और सद्दाम जनपद गोण्डा का निवासी है. इसके पहले भी एटीएस ने दोनों आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड में दिए जाने की मांग की थी. दो अलग-अलग अर्जियों में बताया गया था कि रिजवान के खिलाफ दारोगा रितेश सिंह ने जबकि सद्दाम के खिलाफ दारोगा कैलाश यादव ने एक जुलाई को एटीएस थाने में अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराई थी.