लखनऊ: एटीएस सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिज्म स्क्वॉड को जिहादी शकील अहमद के दो अन्य साथियों के नाम की सूचना मिली है. ये दोनों पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं. एटीएस जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी कर नेटवर्क का भंडाफोड़ करेगी.
लखनऊ: एटीएस को जिहादी शकील अहमद के दो अन्य साथियों की मिली सूचना - जिहादी शकील अहमद
एटीएस सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिज्म स्क्वॉड को जिहादी शकील अहमद के दो अन्य साथियों के नाम की सूचना मिली है. बता दें कि एटीएस ने 7 जुलाई को शकील अहमद को जम्मू-कश्मीर के कठुआ से गिरफ्तार किया है. शकील अहमद जेहादी इनामुल हक के संपर्क में था.
एटीएस ने पिछले 7 जुलाई को जेहादी इनामुल हक के साथी शकील अहमद को जम्मू-कश्मीर के कठुआ से गिरफ्तार किया है. शकील अहमद जेहादी इनामुल हक के संपर्क में था. शकील अहमद पर यह आरोप है कि वह पाकिस्तानी हैंडलर से संपर्क रखता है. जानकारी के मुताबिक शकील अहमद जिहाद के नाम पर भोले-भाले युवाओं को बरगलाता था. उनको आतंकी बनने को उकसाने का काम करता था.
एटीएस के सूत्रों के हवाले से खबर
शकील से पूछताछ में एटीएस को दो और युवकों के बारे में जानकारी हासिल हुई है. एटीएस जल्द ही शकील के संपर्क में रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो युवकों से पूछताछ कर सकती है. इससे पहले सलमान और इनामुल को भी एटीएस गिरफ्तार कर चुकी है.