उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या के करीब फैल रहे ISI के जाल को देख यूपी पुलिस का खास प्लान, अब कमांडो संभालंगे कमान - पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई

जनवरी 2024 में गर्भगृह में राम लला का प्रवेश कराना प्रस्तावित है. इसको लेकर यूपी पुलिस विशेष सतर्कता इंतजाम करने की जा रही है. स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के अनुसार अयोध्या परिसर की सुरक्षा में अतिरिक्त सुरक्षा बल के साथ ही कमांडो की तैनाती की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 4, 2023, 10:51 PM IST

लखनऊ : बीते एक माह में अयोध्या के करीबी जिले गोंडा से पांच आईएसआई एजेंट की गिरफ्तारी के बाद अब राम मंदिर और अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत को जा रही है. स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था ने कहा है कि वर्तमान में अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करते हुए वहां कमांडो तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा वहां बढ़ते श्रधुलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा कर्मियों को बढ़ाया जाएगा.


स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि जनवरी 2024 में गर्भगृह में राम लला का प्रवेश होना है. उसके लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. वहां जो वर्तमान में सुरक्षा योजना चल रही है उसके अतिरिक्त यूपी पुलिस के कमांडो, रिवर फ्रंट समेत स्पेशल यूनिट को लेकर एक अचूक सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. नई सुरक्षा योजना वहां की आवश्यकताओं को देखते हुए बनाई जाएगी, क्योंकि वहां हर रोज श्रद्धालुओं को संख्या कई गुना बढ़ रही है. इसलिए गृह विभाग और यूपी पुलिस नई सुरक्षा आयोजना बनाने पर काम कर रही है.

कमांडो संभालंगे अयोध्या की सुरक्षा की कमान.


स्पेशल डीजी ने कहा कि यूपी में एक्टिव देश विरोधी तत्वों को पकड़ने के लिए एसटीएफ और एटीएस लगातार काम कर रही है. एटीएस ऐसे लोगों को टारगेट पर रखी हुई है, जो ऑनलाइन माध्यमों से लोगों को बहका कर देश और प्रदेश के खिलाफ खड़े होने के लिए तैयार करते हैं. इसके लिए एटीएस को हाईटेक उपकरणों से लैश किया जा रहा है. यही वजह है कि बीते दिनों एटीएस ने कई गिरफ्तारियां की हैं. बता दें, बीते दिनों यूपी एटीएस ने अयोध्या से महज 40 किलोमीटर दूर स्थित गोंडा जिले से एक आतंकी और चार आईएसआई एजेंट की गिरफ्तारी की थी. जिसमें रईस, मुकीम, अरमान और सलमान शामिल हैं. ये सभी एजेंट्स पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहे थे और खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेज रहे थे.





यह भी पढ़ें : Gyanvapi परिसर में पहले दिन ASI सर्वे का काम पूरा, स्केच बनाने के साथ कराई गई मैपिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details