उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की तस्करी में शामिल लोगों की तलाश में जुटी ATS, इस तरह से खंगाल रही जानकारी - Human trafficking

उत्तर प्रदेश में रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की मानव तस्करी में शामिल लोगों की धरपकड़ में जुटी एटीएस. मानव तस्करी में शामिल कर्मचारियों की तलाश में एटीएस व सीआईएसफ ने शुरू की छानबीन. एटीएस ने दिल्ली एयरपोर्ट के ग्राहक सेवा केंद्र में तैनात कर्मचारी अजय कुमार को सहारनपुर से किया था गिरफ्तार.

आतंकवाद निरोध दस्ता
आतंकवाद निरोध दस्ता

By

Published : Nov 24, 2021, 7:06 PM IST

लखनऊःउत्तर प्रदेश में रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की मानव तस्करी में शामिल दिल्ली एयरपोर्ट के कर्मचारियों की तलाश में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड यानी एटीएस तेजी के साथ जुट गई है. मानव तस्करी में शामिल कर्मचारियों की तलाश के लिए एटीएस व सीआईएसफ ने मदद से छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, पिछले दिनों दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार व रिमांड पर लिए गए कर्मचारी अजय से भी पूछताछ की जा रही है.

हाल में एटीएस ने दिल्ली एयरपोर्ट के ग्राहक सेवा केंद्र में तैनात कर्मचारी अजय कुमार को सहारनपुर से गिरफ्तार किया था. अब उसे रिमांड पर लेकर अन्य मानव तस्करी में शामिल कर्मचारियों की छानबीन तेज कर दी गई है ताकि मानव तस्करी में शामिल अन्य कर्मचारियों पर भी शिकंजा कसा जा सके.

मानव तस्करी में शामिल कई कर्मचारी फर्जी पासपोर्ट और अन्य दस्तावेजों के आधार पर मानव तस्करी करते रहे हैं. एटीएस मानव तस्करी में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों की धरपकड़ को लेकर अपनी जांच तेज करते हुए एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों की भी जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- मथुरा में गर्दन कटा शव मिलने से मचा हड़कंप, सकते में पुलिस प्रशासन


एटीएस को यह शक है कि एयरपोर्ट के कई सुरक्षाकर्मी भी गिरोह में शामिल हो सकते हैं. एटीएस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई कर्मचारियों के बैंक खातों की जानकारी भी जुटाई गई है और अन्य जो संदिग्ध है उनसे पूछताछ भी की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details