लखनऊ: यूपी एटीएस की टीम ने अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर चिराग राठी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. चिराग राठी को एटीएस की टीम ने उसके गांव कुकरा मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है. इससे पहले पंजाब पुलिस ने ड्रग तस्कर चिराग राठी के जीजा राजेंद्र सिंह उर्फ 'गांजा' को गिरफ्तार किया था.
बताया जा रहा है कि राजेंद्र सिंह पंजाब में ड्रग्स की तस्करी करता था. दुबई बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स संचालक नवप्रीत सिंह के निर्देश पर राजेंद्र सिंह पंजाब में ड्रग्स की बड़े पैमाने पर सप्लाई किया करता था. बीते दिनों राजेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस ने एटीएस से संपर्क साधा था. इसके बाद एटीएस ने राजेंद्र सिंह के मुख्य सहयोगी चिराग राठी की गिरफ्तारी की योजना बनाई थी.