लखनऊःआतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने गुरुवार को नकली नोट तस्करी मामले में नोएडा से 25 हजार के इनामी तस्कर सदर अली को गिरफ्तार किया है. बता दें कि एटीएस ने 01 नवंबर 2020 को 597000 के नकली नोट के साथ तहसीन खान और वसीम खान को गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपियों ने नोटों की तस्करी में शामिल सदर अली व उसकी पत्नी मुमताज बेगम का नाम को कुबूला था. इसके बाद से एटीएस की टीम सदर अली को तलाश रही थी.
पाकिस्तान से भारत में लाए जा रहे नकली नोट
एटीएस प्रभारी जीके गोस्वामी के अनुसार सदर अली व उसकी पत्नी उत्तर प्रदेश, हरियाणा व एनसीआर के क्षेत्रों में जाली नोटों की सप्लाई करते थे. सदर अली व उसकी पत्नी मुमताज विगत वर्ष में अभियोग पंजीकृत होने के बाद से फरार चल रहे थे. उन्होंने बताया कि जाली नोट पाकिस्तान छपते हैं, जो बांग्लादेश के रास्ते भारत में लाकर सप्लाई की जाती है. सदर अली को लखनऊ लाकर सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए अर्जी दी जाएगी.