लखनऊ: यूपी के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने मंगलवार को इन्दिरा नगर स्थित कृषि सहकारी प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के सेमीनार कक्ष का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोबाइल एटीएम वैन के माध्यम से पैसों के लेन-देन में आसानी हो रही है. यूपी कोऑपरेटिव बैंक की एटीएम वैन द्वारा ग्राहकों को बेहतर सुविधायें देने का काम किया जा रहा है. सहकारिता विभाग द्वारा किसानों के उत्थान के लिए निरन्तर कार्य किया जा रहा है. यूपी कोऑपरेटिव बैंक और जिला सहकारी बैंकों में डिजिटल बैंकिंग को ध्यान में रखते हुए बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही है. सहकारी बैंकों द्वारा ग्राहकों को बेहतर सुविधायें प्रदान की जा रही है.
सेमीनार कक्ष का किया उद्घाटन
सहकारिता मंत्री ने मंगलवार को इन्दिरा नगर स्थित कृषि सहकारी प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के सेमीनार कक्ष का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 06 मोबाइल एटीएम वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए माइक्रों एटीएम, नेट बैंकिंग और ग्रीवानस पोर्टल का शुभारम्भ किया. उन्होंने कहा कि नवीनतम तकनीक पर आधारित सुविधायें उपलब्ध हो जाने से कृषि सहकारी प्रशिक्षण संस्थान द्वारा त्रिस्तरीय सहकारी ढांचे के कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से प्रशिक्षण प्रदान किया जा सकेगा. प्रशिक्षण बेहतर ढंग से प्राप्त होने पर विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से किया जा सकेगा. योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से होने पर पात्र लाभार्थियों को अवश्य लाभ मिलेगा.