उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केजीएमयू में रेजीडेंट्स के लिए ATLS कोर्स अनिवार्य, डॉ. विनोद जैन सेंटर के बने सलाहकार - King George s Medical University

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (King George's Medical University) में सर्जिकल स्‍पेशियलिटी के सभी रेजीडेंट्स डॉक्‍टरों के लिए एडवांस ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट कोर्स अनिवार्य कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 25, 2023, 12:36 PM IST

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (King George s Medical University) में सर्जिकल स्‍पेशियलिटी के सभी रेजीडेंट्स डॉक्‍टर, जो इमरजेंसी में कार्य करते हैं. उनके लिए अब एडवांस ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट (एटीएलएस) कोर्स करना अनिवार्य है. कार्य परिषद ने यह फैसला लेते हुए सर्जरी विभाग के पूर्व प्रोफेसर डॉ. विनोद जैन को केजीएमयू के सेंटर फॉर एडवांस स्किल डेवलपमेंट के सलाहकार (अवैतनिक) के रूप में नियुक्‍त करने का भी फैसला किया है.

डॉ. विनोद जैन पूर्व में केजीएमयू के सेंटर फॉर एडवांस स्किल डेवलपमेंट के कार्यकारी डाइरेक्‍टर व एटीएलएस कोर्स डाइरेक्‍टर रह चुके हैं. अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन्स के एडवांस्ड ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट कोर्स की भारत में शुरुआत होने की कहानी भी बड़ी दिलचस्‍प है. नयी दिल्ली में वर्ष 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारियों के समय जब गेम्स के आयोजन के लिए एटीएलएस प्रशिक्षणयुक्त डॉक्टर होने की शर्त अनिवार्य बतायी गयी, तो इसकी आवश्यकता को पूरा करने के लिए इस कोर्स की शुरुआत वर्ष 2009 में एम्‍स दिल्‍ली में भारत सरकार के निर्देश पर की गयी थी. इसके लिए डॉक्टरों की ट्रेनिंग अमेरिका में हुई.

डॉ. विनोद जैन ने बताया कि इस ट्रेनिंग में एबीसीडी यानी एयरवेज, ब्रीदिंग, सरकुलेशन और डिसेबिलिटी को मैनेज करने की ट्रेनिंग देते हुए बताया जाता है कि एक्‍सीडेंट होने पर किस तरह से घायल व्यक्ति को मैनेज किया जाये जिससे कि उसे सांस लेने मे तकलीफ न हो, बिना रुकावट सांस ले सके, उसके खून का बहाव रुक जाये तथा उसे किस तरह उठाया और लेटाया जाये जिससे किसी प्रकार की विकलांगता न आने पाए.


केजीएमयू में जलवायु परिवर्तन पर आयोजित हुआ कार्यक्रम: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेडियो स्टेशन केजीएमयू गूंज द्वारा कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी के संरक्षण और डॉ. केके सिंह, प्रोफेसर ऑफ सर्जरी व अधिशासी अधिकारी रेडियो केजीएमय गूंज 89.6 MHz के मार्गदर्शन में केजीएमयू परिसर के न्यू ओपीडी ब्लॉक में यूनिसेफ के सहयोग से रेडियो केजीएमयू गूंज के द्वारा विषय 'जलवायु परिवर्तन' पर एक विशेष जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की कुलसचिव श्रीमती रेखा एस. चौहान जी मौजूद रही.

मुख्य अतिथि ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए 'जलवायु परिवर्तन' को एक गम्भीर विषय बताया और अब इसे जागरुकता के आवश्यक तौर पर किये जाने वाले प्रयासों में शामिल करने को कहा. कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में आहार विशेषज्ञों की टीम जिसमें सौन्दर्या रत्ना सिंह, अंजली नेगी, दिव्यानी गुप्ता, मन्ताशा वहाग, वरिशा खलील, जारा नसीम, ने जलवायु परिवर्तन विषय पर एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी.

ये भी पढ़ें- लुकाछिपी के खेल में कार में छुपी बच्ची, दरवाजे लॉक होने पर दम घुटने से मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details