उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष करेंगे उद्घाटन - लखनऊ में एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह पीएसी ग्राउंड में 59वीं अंतर राज्य एथलेटिक्स मीट की शुरुआत हो गई है. कुछ खेलों के क्वालीफाइंग राउंड हुए हैं. इनमें खिलाड़ियों ने भाग लिया तो वहीं दूसरे सत्र में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे.

एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता की शुभारम्भ हुई.

By

Published : Aug 27, 2019, 1:05 PM IST

लखनऊ:35वीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड में सुबह से ही प्रतियोगिताओं का दौर शुरू हो गया है. आज पहले दिन सुबह के सत्र में 20 किलोमीटर महिला रेस के साथ मीट का आगाज हुआ है. इस दौरान तमाम प्रदेश और देश के खिलाड़ी मौजूद रहे.

एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ.

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता की शुरुआत

  • एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई है.
  • प्रतियोगिता की शुरुआत विमेंस रेस वॉक 20 किलोमीटर से हुई.
  • मेंस 800 मीटर की दौड़ में गुवाहाटी के जिनसन जॉनसन स्टॉल के लिए क्वालीफाई किया.
  • काफी खिलाड़ियों को प्यास और डीहाइड्रेशन जैसी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा.
  • पहले सत्र में सभी खिलाड़ियों ने क्वालीफाई राउंड में भाग लिया.
  • दूसरा सत्र में आज दोपहर 1 बजे से 6 बजे तक रहेगा, जिस दौरान कई स्पर्धाएं हैं.
  • अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता का उद्घाटन बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह करेंगे.
  • महानगर पीएसी ग्राउंड में मंत्री बृजेश पाठक और स्वाति सिंह और चेतन चौहान भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें-लखनऊ: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी रिमांड और ट्रायल की कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details