लखनऊ:उत्तर प्रदेश में पिछले 16 साल से 1 अप्रैल को ऑल टीचर्स एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन काला दिवस के तौर पर मनाते आ रहा है. इस बार इस संगठन ने सरकार के विरोध की परंपरा को स्थगित कर दिया. एसोसिएशन की ओर से बुधवार को विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री बांटी गई.
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शिक्षण संस्थाओं और विश्वविद्यालयों में पेंशन योजना रद किए जाने का विरोध पिछले 16 साल से शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी करते आ रहे हैं. हर साल एक अप्रैल को काला दिवस के तौर पर मनाया जाता है.
ऑल टीचर्स एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधुओं ने बताया कि देश जिन विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा है ऐसे में संगठन ने काला दिवस मनाने का फैसला स्थगित कर दिया है.