उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अटल जयंती विशेष: खुद लिखते और फिर साइकिल से बांटते थे 'राष्ट्रधर्म' - लखनऊ समाचार

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती है. राजधानी लखनऊ के राजेंद्र नगर स्थित आरएसएस मुख्यालय के ठीक बगल में राष्ट्रधर्म पत्रिका का काम शुरू हुआ था. तब अटल बिहारी वाजपेयी खुद से खबरों की कंपोजिंग करते थे और फिर उन्हें साइकिल से बांटते थे.

etv bharat
अटल जयंती विशेष.

By

Published : Dec 24, 2019, 6:12 PM IST

Updated : Dec 24, 2019, 11:47 PM IST

लखनऊ: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर यानी आज ही के दिन मनाई जाती है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी लखनऊ में अटल जी की एक भव्य अष्टधातु से बनी प्रतिमा का अनावरण करेंगे. जयंती के अवसर पर ईटीवी भारत ने अटल जी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य आपको बताने की मुहिम शुरू की है.

अटल जयंती विशेष.

राजधानी लखनऊ के राजेंद्र नगर स्थित आरएसएस मुख्यालय के ठीक बगल में राष्ट्रधर्म का काम शुरू हुआ था. साल 1947 में अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्रधर्म पत्रिका के पहले संपादक बने. देश आजाद होने के बाद राष्ट्रवाद की अलख जगाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की योजना के अनुसार प्रकाशित राष्ट्रधर्म पत्रिका में लेखन और फिर उसकी छपाई का काम शुरू हुआ था. राष्ट्रधर्म में लेखन और उसके वितरण का काम अटल बिहारी वाजपेयी खुद करते थे. अटल जी न सिर्फ खबरों और लेख लिखने का काम करते थे, बल्कि उसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए लखनऊ की गलियों में साइकिल से भी राष्ट्रधर्म पत्रिका बांटने का काम किया.

31 अगस्त 1947 को राष्ट्रधर्म का निकला पहला अंक
15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ और 31 अगस्त 1947 को राष्ट्रधर्म का पहला अंक निकला. स्वतंत्रता प्राप्ति के ठीक 16वें दिन राष्ट्रधर्म का पहला अंक निकला. अटल जी की देशभर में जो बड़ी कविता प्रसिद्ध है 'हिंदू तन मन हिंदू जीवन, हिन्दू रग-रग, हिन्दू मेरा परिचय' राजधर्म के पहले अंक में प्रथम पृष्ठ पर छपी थी.

ये भी पढ़ें-विश्व का पहला चलता फिरता अस्पताल पहुंचा प्रयागराज

अटल जी खुद करते थे कंपोजिंग
पहला अंक की 3500, दूसरे अंक की 8000 और तीसरे अंक की 12000 प्रतियां निकली थीं. धीरे-धीरे करके युवा संपादक के रूप में अटल जी की धूम पूरे देश भर में हो गई थी. जितनी प्रसन्नता 12000 प्रतियां छपने की थी, उतनी ही दुश्वारियां भी थीं. अटल जी को अपने ही हाथ से कंपोजिंग करना रहता था. राष्ट्रधर्म के बंडल साइकिल पर लेकर उनको बांटने के लिए जाना पड़ता था. इतनी विषम परिस्थिति में अटल जी काम करते थे.

विरोधी भी थे अटल के कायल
अटल जी को लखनऊ कभी नहीं भूलेगा. अटल जी का अंतिम सार्वजनिक कार्यक्रम 6 अगस्त 2007 को राष्ट्रधर्म के साथ पूरा हुआ. अटल जी के साथ मिलकर जनसंघ और भाजपा विशेषांक निकाला था. अटल जी इसके बाद फिर किसी कार्यक्रम में सार्वजनिक मंचों पर नहीं दिखे. राष्ट्रधर्म के जुड़ाव के कारण देश-विदेश में भी उनकी प्रतिष्ठा रही. उनके विरोधी भी उनके कायल थे और श्रद्धा रखते थे. पूरा विश्व अटल जी को कभी भूल नहीं सकता.

ये भी पढ़ें-मेरठ: राहुल और प्रियंका गांधी को प्रशासन ने शहर पहुंचने से पहले लौटाया

साइकिल से बांटने थे पत्रिका
साल 1947 में जब राष्ट्रधर्म प्रकाशन का काम शुरू हुआ, तब अटल बिहारी वाजपेयी खुद से खबरों की कंपोजिंग करते थे और फिर उन्हें साइकिल से बांटने का काम करते थे. उस दौर में ट्रेडइल और विक्टोरिया फ्रंट जैसी छोटी मशीनों में पत्रिका और अखबारों की छपाई का काम होता था. धीरे-धीरे करके यह काम अटल जी के नेतृत्व में आगे बढ़ा और उनके नेतृत्व में लोगों को राष्ट्रवाद के विचार मिलने शुरू हो गए. वर्ष 2016 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन राव भागवत ने राष्ट्रधर्म प्रकाशन में एक बड़ी फोर कलर प्रिंटिंग मशीन का उद्घाटन किया. तब से अब इन्हीं बड़ी मशीनों में राष्ट्रधर्म पत्रिका की छपाई हो रही है.

Last Updated : Dec 24, 2019, 11:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details