उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकभवन में स्थापित होगी अटलजी की अष्टधातु की प्रतिमा, जयपुर से पहुंची लखनऊ - जयपुर से बनकर आ रही अटल जी की प्रतिमा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले वर्ष राजधानी स्थित लोकभवन में अटलजी की प्रतिमा लगाए जाने की घोषणा की थी. सोमवार को यह प्रतिमा जयपुर से लखनऊ पहुंच गई है.

etv bharat
लोकभवन में स्थापित होगी अटल जी की प्रतिमा

By

Published : Dec 9, 2019, 3:14 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन में अटल बिहारी बाजपेई की स्थापित की जाने वाली प्रतिमा सोमवार को लखनऊ पहुंच गई. सीएम योगी ने पिछले वर्ष अटलजी के जन्मदिवस पर लोकभवन में उनकी प्रतिमा लगाए जाने की घोषणा की थी. इस प्रतिमा का निर्माण जयपुर के कारीगरों ने किया है.

लोकभवन में स्थापित होगी अटल जी की प्रतिमा.

अटलजी की प्रतिमा पहुंची लखनऊ
राजधानी के लोकभवन में अटल बिहारी बाजपेई की स्थापित होने वाली प्रतिमा सोमवार को जयपुर से लखनऊ पहुंच गई. अटलजी की प्रतिमा अष्ट धातु की बनी हुई है. इसका वजन करीब पांच टन है और 25 फीट इसकी ऊंचाई है. इस प्रतिमा को बनाने में करीब एक वर्ष का समय लगा है.

इसे भी पढ़ें:- योगी कैबिनेट में 33 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, खोले जाएंगे 218 फास्ट ट्रैक कोर्ट

निश्चित तौर पर योगी सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है. अटलजी हमारे और देश के प्रधानमंत्री रहे हैं. उन्होंने लखनऊ का लंबे समय तक नेतृत्व किया है. उनकी प्रतिमा लोकभवन में लगने से हम सबको प्रेरणा मिलती रहेगी.
-डॉ. समीर सिंह,भाजपा प्रवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details