लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95 वी जयंती पूरे प्रदेश में मनाई गई. इस मौके बाराबंकी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने परंपरागत रूप से रक्तदान किया. वहीं गाजीपुर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के रुप में मनाया गया. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा गाजीपुर जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मरीजों को फल और बिस्किट का वितरण किया.
बाराबंकी में रक्तदान कर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने मनाया अटल जी का जन्मदिन
भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर बाराबंकी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. पिछले डेढ़ दशकों से रक्तदान कर कार्यकर्ता अटल जी द्वारा देश और पार्टी के लिए किए गए कार्यों को याद करते हैं. अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता राजा कासिम की अगुवाई में जिला अस्पताल पहुंच कर करीब दर्जन भर कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने 'अटल जी अमर रहें' और 'जब तक सूरज चांद रहेगा, अटल तेरा नाम रहेगा' के नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने अटल जी के बताए रास्तों पर चलने का संकल्प भी लिया.