उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी मानव नहीं महामानव थे, सीएम योगी ने जयंती पर किया याद - सीएम योगी ने अटल जी को किया याद

पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सीएम योगी ने उनको याद किया. उन्होंने लोक भवन में अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान सीएम के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे.

अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण
अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण

By

Published : Dec 25, 2022, 12:38 PM IST

लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के अलावा कई मंत्री भी शामिल थे. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस सरकार सुशासन दिवस के रूप में मना रही है. इस मौके पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं का भी गान किया गया. कलाकार कमलाकांत और गजेंद्र सोलंकी ने अटल जी की कविताओं का गान किया. इस मौके पर अटल जी के जीवन पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत माता के महान सपूत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पावन जयंती पूरा देश सुशासन दिवस के रूप में आयोजित करता है. मैं भारत माता के इस महान सपूत को देश की सेवाओं के लिए स्मरण करते हुए उनको नमन करता हूं. आज महान शिक्षाविद समाजसेवी पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती है. मैं इस अवसर पर पंडित मदन मोहन मालवीय को प्रदेश सरकार और प्रदेशवासियों की ओर से नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हम सब जानते हैं कि अटल जी ने इस देश के सामने सार्वजनिक जीवन में एक नागरिक को समाज के प्रति अपने देश के प्रति क्या दायित्व हैं और सार्वजनिक जीवन में रहकर भी व्यक्ति मूल्यों और आदर्शों की राजनीति कर सकता है. यह छह दशक के अपने और सार्वजनिक जीवन के कालखंड में अटल जी ने इस देश को अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से उस प्रकार का जीवन जीकर एक नई प्रेरणा दी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पूरा देश अटल जी के प्रति अपार सम्मान और श्रद्धा का भाव व्यक्त करते हुए उनकी सेवाओं को स्मरण करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. हर व्यक्ति जानता है कि अटल जी एक कवि, एक लेखक भी थे. एक पत्रकार भी थे. एक संवेदनशील जनप्रतिनिधि थे. इस देश की विदेश नीति को वैश्विक मंच पर प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने वाले एक प्रखर राजनेता भी थे और देश के नेतृत्वकर्ता के रूप में अस्थिरता के दौर से उबरकर भारत की राजनीति को स्थिरता पारदर्शी और जवाबदेह कैसे बनाया जाना चाहिए. देश के प्रति जो मानक अटल जी ने रखे थे चाहे गरीब कल्याण के हों, शासन प्रशासन की व्यवस्था की, स्वच्छता और पारदर्शिता को लेकर, भारत को दुनिया की एक बड़ी ताकत के रूप में सामने लाने, भारत को परमाणु संपन्न बनाने और भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किस प्रकार के कार्य योजना बननी चाहिए.

छह वर्ष के अपने यशस्वी कार्यकाल के दौरान इस देश के सामने प्रभावी ढंग से रखकर भारत के 100 करोड़ से अधिक लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन लाने का कार्य किया. हर व्यक्ति जानता है कि राजनीति में मूल्यों और आदर्शों को ध्यान में रखकर परस्पर समन्वय और संवाद की राजनीति को बढ़ावा देते हुए स्थिर राजनीति को महत्व दिया. इससे बड़े गर्व की बात क्या हो सकती है जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं इसी कालखंड में भारत की अर्थव्यवस्था उस ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था से बड़ी हो गई है जिस ब्रिटेन ने हम पर 200 साल तक शासन किया. दुनिया के उन 20 देशों का जो दुनिया के बड़े विकसित देश है जिनमें दुनिया की 75 फ़ीसदी मार्केट पर कब्जा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया की कुल जीडीपी का 85% पर जिनका अधिकार है. उन देशों का नेतृत्व अगले वर्ष तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. यह हर भारतवासी के लिए गौरव की बात होनी चाहिए और स्वाभाविक रूप से इन सभी कार्यक्रमों की आधारशिला पिछले 8 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए अथक परिश्रम और उसकी आधारशिला 1998 से 2004 के रूप में अपने शासन के माध्यम से जो कार्यक्रम आगे अटल जी ने बनाए थे, उन्हें हम गौरव के रूप में देख सकते हैं. अटल जी मानव नहीं महामानव के रूप में अवतरित हुए थे. हमें अटल जी के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए गरीबों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए. किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं रखना चाहिए. हमारी सरकार अटल जी के बताए हुए रास्ते पर चल रही हैं. लोक भवन से सरकार चलती है यहां पर हमने अटल जी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा इसीलिए लगाई है, साथ ही अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी भी खुल रही है जिससे चिकित्सा क्षेत्र में उच्च स्तर की शिक्षा दीक्षा मिलेगी.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम बड़े धूमधाम से हम कल से ही मना रहे हैं. अटल जी कोई साधारण मानव बनकर हमारे बीच नहीं आए थे. वह एक महामानव के रूप में अवतरित हुए थे. उन्होंने देश को एक ऐसी दिशा दी, जिसको आगे बढ़ाते हुए आज भारत माता दुनिया के पैमाने पर अपना खोया हुआ विश्व गुरु का दर्जा पाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बढ़ रहे हैं. अटल जी की बातों को जब भी हम सुनते हैं जब भी उनकी पुस्तकें पढ़ते हैं उनकी जीवनशैली को पढ़ते हैं तो महसूस होता है कि उनके जीवन का हर हिस्सा भारत माता के प्रति किस ढंग से समर्पित था.

यह भी पढ़ें:क्रिसमस पर बसपा प्रमुख मायावती ने दी बधाई, धर्मांतरण पर साधा निशाना

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के आगरा के बटेश्वर से जन्म लेकर ग्वालियर में अपने पिता के साथ रहने के उपरांत जिस ढंग से उत्तर प्रदेश में पुनः पढ़ने के लिए आए और उसके बाद देश दुनिया के पटल पर छा गए. उन्होंने कहा कि आजाद भारत के बाद यदि कोई नेता जो दुनिया के पैमाने पर चर्चित हुआ वह पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी थे. उन्होंने हिंदी को और भारत माता को उस प्लेटफार्म पर पहुंचाने का काम किया जहां कोई सोच नहीं सकता था, क्योंकि उस समय कांग्रेस की सरकार थी. अटल बिहारी वाजपेई को उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ लोगों की तरफ से मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. डिप्टी सीएम ने कहा कि अटल जी को लोग कितना पसंद करते थे उसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता था कि उनको सुनने के लिए कम्युनिस्ट भी कंबल ओढ़कर आते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details