लखनऊ : योगी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (Atal Bihari Vajpayee 98th birth anniversary) को सबसे खास अंदाज में मनाने जा रही है. जयंती की पूर्व संध्या 24 दिसम्बर से "संकल्प अटल हर घर जल" अभियान का आगाज किया जा रहा है. इस दौरान ब्लाक, गांव, स्कूलों, आंगनबाड़ी और पंचायतों में सप्ताह भर जल जागरूकता कार्यक्रम होंगे. इतना ही नहीं 25 दिसम्बर को हजारों ग्रामीणों को नल कनेक्शन का तोहफा भी दिया जाएगा. एक दिन में 98 हजार से अधिक नल कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया गया है. इस बारे में राज्य सरकार की ओर से दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.
यूपी के ग्रामीणों के लिए सबसे खास होगी अटल की 98वीं जयंती - पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (Atal Bihari Vajpayee 98th birth anniversary) को सबसे खास अंदाज में मनाने को लेकर 24 दिसम्बर से "संकल्प अटल हर घर जल" अभियान का आगाज किया जा रहा है. इस दौरान ब्लाक, गांव, स्कूलों, आंगनबाड़ी और पंचायतों में सप्ताह भर जल जागरूकता कार्यक्रम होंगे. इतना ही नहीं 25 दिसम्बर को हजारों ग्रामीणों को नल कनेक्शन का तोहफा भी दिया जाएगा.
![यूपी के ग्रामीणों के लिए सबसे खास होगी अटल की 98वीं जयंती Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17296140-61-17296140-1671850622577.jpg)
राज्य सरकार ने 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती को यादगार बनाने के लिए एक दिन में सर्वाधिक नल कनेक्शन देने का लक्ष्य अफसरों को दिया है. इस मौके पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की उत्कृष्ट परंपराओं के प्रबल संवाहक, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने ग्रामीण विकास का जो सपना देखा था उसको राज्य की योगी सरकार पूरा कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा गांव में निवास करने वाले जन-जन तक शुद्व पेयजल पहुंचाने के साथ ही उनको हर घर जल योजना के प्रति जागरूक करने की है.
राज्य में 24 से 31 दिसम्बर तक चलने वाले "संकल्प अटल हर घर जल" जन जागरूकता सप्ताह में ग्रामीण परिवारों को अधिक से अधिक नल कनेक्शन देने के साथ जन जागरूकता के विविध आयोजन होंगे. स्कूलों के बच्चे जहां रैलियां निकालकर गांवों वालों को पानी की महत्ता बताएंगे, वहीं स्कूलों में कला-निबंध और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. स्वयंसेवी संस्थाएं ब्लाक, गांव, स्कूलों, आंगनबाड़ी और पंचायतों में महिला-पुरूषों की बैठक कराएंगे और उनको पानी बचाने की जानकारी देंगे, साथ में योजना से होने वाले लाभ भी बताएंगे.