उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: लोहिया संस्थान में बनेगा 'अटल बिहारी विश्वविद्यालय' का कार्यालय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय के निर्माण किए जाने की बात कही है. इस संबंध में डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान में अटल विश्वाविद्यालय का दफ्तर बनाया जाएगा.

etv bharat
जानकारी देते संवाददाता

By

Published : Dec 28, 2019, 12:09 AM IST

लखनऊ: 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी स्थित लोकभवन में अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का लोकार्पण किया था. साथ ही यह ऐलान किया था कि अटल बिहारी चिकित्सालय विश्वविद्यालय का निर्माण किया जाएगा. इसी कड़ी में अब राजधानी के लोहिया संस्थान में अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय का दफ्तर खोला जाएगा.

लोहिया संस्थान में बनेगा 'अटल बिहारी विश्वविद्यालय' का कार्यालय.
डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान से होगा संचालनडॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान से अटल चिकित्सा विश्वविद्यालय का संचालन होगा. लोहिया संस्थान एकेडमिक्स ब्लॉक स्थित नवें तल पर विश्वविद्यालय का कार्यालय बनाने की तैयारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग के अफसरों ने लोहिया एकेडमी ब्लॉक का निरीक्षण किया. पीएम मोदी ने बीती 25 दिसंबर को अटल चिकित्सा विश्वविद्यालय की नींव रखी थी.

बेहतर सुविधा के लिए बनाया जा रहा चिकित्सालय
चक गजरिया सिटी में विश्वविद्यालय का निर्माण होगा. फिलहाल मॉल एवेन्यू में किराए के भवन से विश्वविद्यालय संचालन किया जाएगा. फिलहाल अभी विश्वविद्यालय के कुलपति के चयन नहीं हो पाया है, इसके लिए भी जल्द ही व्यवस्था की जा रही है. स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर तरीके से लोगों तक पहुंचाने के लिए अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना हो रही है.

इसे भी पढ़ें:- शिक्षा सेवा चयन आयोग के नए नियमों से भड़के शिक्षक, जताया विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details