लखनऊ: राजधानी में लखनऊ विकास प्राधिकरण करोड़ों की लागत से अटल बिहारी वाजपेई प्रेरणा स्थल का निर्माण करेगा. इसके निर्माण के लिए प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारियों के नेतृत्व में योजना तैयार की जा रही है. शासन की ओर से इस कार्य के लिए 50 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित किया गया है. यह प्रेरणा स्थल IIM के पास बनाया जाएगा. यहां अटल बिहारी वाजपेयी, दीनदयाल उपाध्याय सहित कई महापुरुषों की मूर्तियां भी लगाई जाएंगी.
लखनऊ: 'अभिव्यक्ति की आजादी' थीम पर बनेगा अटल बिहारी प्रेरणा स्थल - एलडीए सचिव मंगला प्रसाद
यूपी की राजधानी लखनऊ में करोड़ों की लागत से अटल बिहारी वाजपेई प्रेरणा स्थल का निर्माण किया जाएगा. इसके निर्माण के लिए एलडीए के शीर्ष अधिकारियों के नेतृत्व में योजना तैयार की जा रही है.
एलडीए सचिव मंगला प्रसाद ने बताया कि प्रेरणा स्थल के निर्माण कार्य को लेकर हमारे स्तर से प्रयास हो रहे हैं. प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है. कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि लोकतांत्रिक प्रणाली में अभिव्यक्ति की आजादी के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए राजधानी में अटल बिहारी प्रेरणा स्थल का निर्माण किया जाएगा. इसके निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये शासन की ओर से आवंटित किए गए हैं.
आईआईएम के पास स्थित वसंत कुंज योजना के पास प्रेरणा स्थल के लिए जगह चिन्हित की जाएगी, जहां पर इस प्रेरणा स्थल का निर्माण किया जाएगा. प्रदेश भर से अपनी बात सरकार के सामने रखने के लिए प्रदर्शन करने वालों के लिए यह स्थान होगा, जहां पर लोग धरना प्रदर्शन कर अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके से शासन तक पहुंचा सकेंगे. इसीलिए इस प्रेरणा स्थल की थीम को लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी रखा गया है.