लखनऊ :पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के इशारे पर देश में आतंक फैलाने की साजिश रचकर बबीना आर्मी कैंट की संवेदनशील फोटो खींचकर, नक्शा बनाकर और ट्रेनिंग सेंटर का फोटो-वीडियो बनाकर पाकिस्तान भेजे गए थे. मामले के आरोपी मुकीम सिद्दीकी उर्फ अरशद को 10 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर देने का आदेश एनआईए/एटीएस के विशेष न्यायाधीश दिनेश कुमार मिश्रा ने दिए हैं. एटीएस आरोपी मुकीम सिद्दीकी को 2 अगस्त की सुबह 11 बजे से 11 अगस्त की शाम छह बजे तक रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
31 जुलाई को हुई गिरफ्तारी :एटीएस के विवेचक की ओर से सरकारी वकील एमके सिंह ने आरोपी मुकीम सिद्दीकी उर्फ अरशद को दस दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर दिये जाने की मांग वाली अर्जी देकर बताया कि आरोपी को 31 जुलाई को गिरफ्तार किया गया है. उसने पूछताछ में बताया है कि उसकी और रईस की आपस में देश विरोधी कार्य करके देश में दहशत फैलाने और सरकार को सबक खाने की बात होती थी. बताया गया कि अप्रैल 2023 में रईस ने बताया कि उसके संबंध पाकिस्तानी एजेंट मेराज उर्फ मुन्ना झींगाड़ा, हुसैन और दानिश से हैं.