लखनऊः फूड इंडस्ट्री के युवा कारोबारी अविनाश कुमार हत्याकांड में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. स्माल इंडस्ट्री मैन्युफैक्चर एसोसिएशन ने इस हत्याकांड के खुलासे की मांग की है. उन्होंने पुलिस प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया है. इस दौरान अगर अविनाश कुमार के हत्यारों को पकड़ा नहीं गया, तो एसोसिएशन के लोग बड़ा आंदोलन करेंगे.
अविनाश हत्याकांड के खुलासे के लिए एसोसिएशन ने पुलिस को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम - लखनऊ का समाचार
फूड इंडस्ट्री के युवा कारोबारी अविनाश कुमार की हत्या के मामले में स्माल इंडस्ट्री मैन्युफैक्चर एसोसिएशन ने खुलासे की मांग की है. उन्होंने इसके लिए पुलिस प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.
अविनाश हत्याकांड के खुलासे की मांग
एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि राजधानी लखनऊ में इस तरह का जघन्य अपराध आम जनमानस में खौफ पैदा करता है. जब व्यापारी और उद्यमी ही सुरक्षित नहीं रहेंगे, तो देश का विकास कहां से होगा. उन्होंने कहा कि सरोजिनी नगर इंडस्ट्रियल एरिया में पुलिस चौकी तो है, लेकिन वहां सिपाही नहीं हैं. न तो लाइट की व्यवस्था है. अराजक तत्व यहां हमेशा डेरा जमाये रहते हैं. इसको लेकर कई बार शिकायत की गई. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अगर हमारी मांगों को सुना जाता तो शायद हम आज एक युवा उद्यमी को न गवाते. अविनाश के परिवार में पत्नी और मासूम बेटा है. मां-बाप सोनभद्र में रहते हैं, उनके दर्द को कौन सुनेगा. एसोसिएशन के लखनऊ चैप्टर के जनरल सेक्रेटरी रितेश ने कहा कि उद्यमियों की सुरक्षा का ख्याल सरकार को रखना होगा. हमने अपना साथी खोया है, इसकी भरपाई कभी नहीं होगी. लेकिन अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तो उनका हौसला बढ़ेगा. वे इसी तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहेंगे. सरोजिनी नगर इंडस्ट्रियल एरिया के अध्यक्ष नीलमणि वार्ष्णेय का कहना है कि दोषियों की जल्द गिरफ्तारी हो, अगर 72 घंटे के भीतर दोषी पकड़े नहीं जाते हैं, तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे.
आपको बता दें कि शनिवार की शाम उद्यमी अवनीश कुमार शाम 7:00 बजे ऑफिस से निकले थे. बेटे की तबीयत खराब थी तो दवा लेने जाना था. ऑफिस से निकलने के बाद उनका फोन बंद हो गया था. पत्नी में सगे संबंधियों से पूछताछ करने के बाद रात में 9:30 बजे विजय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद रविवार की सुबह उनका शव बरामद किया गया.