लखनऊ:उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले ओबीसी और एससी वर्ग के व्यक्ति आरक्षण में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर मंगलवार सुबह विधान भवन पहुंच गए.
विधान भवन के सामने बैठकर अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए लाठियां भी चलीं. पुलिस एक टुकड़ी को गिरफ्तार करती है तो दूसरी टुकड़ी धरना प्रदर्शन करने के लिए पहुंच जाती है. इनकी मांग है कि अनारक्षित की कट ऑफ 67.11 के नीचे 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए. लखनऊ हाई कोर्ट के सभी याचियों को याची लाभ दिया जाए.
यह अभ्यर्थी बीते 5 महीनों से राजधानी के इको गार्डन में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से इनके सभी आरोपों को खारिज करते हुए यह स्पष्ट किया गया है कि भर्ती में आरक्षण के सभी नियमों का पालन किया गया है.
यह है प्रदर्शनकारियों का आरोप
- ओबीसी वर्ग को इस भर्ती में 18598 में से मात्र 2637 सीट मिली हैं.
- ओबीसी वर्ग को इस भर्ती में 27 प्रतिशत की जगह मात्र 3.86 प्रतिशत आरक्षण मिला है.
- SC वर्ग को इस भर्ती में 21 प्रतिशत की जगह मात्र 16.6 प्रतिशत आरक्षण मिला है.