लखनऊ :उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 22,000 रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने इच्छामृत्यु की मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने इस संबंध में राष्ट्रपति और राज्यपाल को पत्र भेजा है. 39 अभ्यर्थियों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है. वहीं, 45 अभ्यर्थियों ने राज्यपाल को पत्र लिखा है. अभ्यर्थियों की मांग है कि 69000 शिक्षक भर्ती में ही रिक्त 22000 सीटें जोड़ दी जाएं. ये बीते 4 महीने से SCERT कार्यालय स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी अभी तक मांग पूरी ना होने और पुलिस के लाठीचार्ज किये जाने से नाराज हैं.
शिक्षक भर्ती आंदोलन : अभ्यर्थियों ने की इच्छामृत्यु की मांग, राज्यपाल और राष्ट्रपति को लिखा पत्र - शिक्षक नियुक्ति मामला
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 22000 रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन लगातार जारी है. अब अभ्यर्थियों ने इच्छामृत्यु की मांग की है. इस बारे में राष्ट्रपति और राज्यपाल को पत्र लिखा गया है.
![शिक्षक भर्ती आंदोलन : अभ्यर्थियों ने की इच्छामृत्यु की मांग, राज्यपाल और राष्ट्रपति को लिखा पत्र शिक्षक भर्ती आंदोलन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13453590-thumbnail-3x2-image.jpg)
शिक्षक भर्ती आंदोलन