उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

69,000 सहायक शिक्षक भर्ती मामला : प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी ने का मांग, भर्ती में जोड़े जाएं 22 हजार पद

69,000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यार्थियों ने सीएम आवास पर किया विरोध प्रदर्शन. प्रदर्शन कर रहे अभ्यार्तियों की मांग-भर्ती में जोड़े जाएं 22 हजार पद.

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी ने का मांग, भर्ती में जोड़े जाएं 22 हजार पद
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी ने का मांग, भर्ती में जोड़े जाएं 22 हजार पद

By

Published : Dec 22, 2021, 10:57 PM IST

लखनऊ : राजधानी में सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्यार्थी लगातार 22 हजार रिक्त पदों को भरे जाने की मांग कर रहे हैं. 1 लाख 37 हजार में बची 22 हजार रिक्त पदों को भरने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों ने बुधवार मुख्यमंत्री आवास पर धरना प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन कर रहे अभ्यार्थियों को पुलिस गाड़ी में भरकर इको गार्डन ले गई.

बता दें कि यूपी में 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में अभ्यर्थियों इन 22,000 रिक्त पदों को भी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल किए जाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे अभ्यार्थियों का कहना है कि हजारों बीएड, बीटीसी छात्र बेरोजगार भटक रहे हैं.

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी ने का मांग, भर्ती में जोड़े जाएं 22 हजार पद

इन पदों को भर्ती प्रक्रिया में जोड़ने से उन्हें नौकरी पाने का अवसर मिल जाएगा. हालांकि सरकार की तरफ से भी जल्द ही दूसरी भर्ती प्रक्रिया भी लाने की घोषणा की जा चुकी है. गौरतलब है कि यूपी राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था कि प्राथमिक शिक्षकों के 51 हजार से अधिक पद रिक्त हैं.

जल्द ही भर्ती दी जाएगी एवं शिक्षामित्रों को एक और मौका दिया जाएगा. उनका कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग में पिछले 2 वर्षों से कोई नई भर्ती नहीं हुई है. प्रदेश में जो 68,500 और 69,000 शिक्षकों की भर्ती हुई है, वह सुप्रीम कोर्ट से शिक्षामित्रों के समायोजन रद्द होने की वजह से हुई है. आरटीआई से प्राप्त डाटा के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में अब भी डेढ़ लाख से ज्यादा पद खाली हैं.

इसे पढ़ें- यूपी टीईटी अब 23 जनवरी को, 25 फरवरी को रिजल्ट...पढ़िए पूरी खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details