लखनऊःउत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (UPHRSC) ने प्रदेश के सरकारी सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती परीक्षा टाल दी है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. भर्ती की प्रथम चरण की परीक्षा 26 मई से प्रस्तावित थी. इसके पहले निकली एडेड डिग्री कालेजों के लिए प्राचार्य पद के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार और शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन स्थगित किया जा चुका है.
2003 पदों के लिए निकाली थी भर्ती
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने 49 विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर की 2003 पद की भर्ती निकाली है. इसमें, करीब एक लाख 13 हजार आवेदन हुए हैं. आयोग ने लिखित परीक्षा चार चरण में कराने का निर्णय लिया है. लेकिन आयोग के सदस्यों, अधिकारियों व कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के कारण परीक्षा को लेकर उचित तैयारी नहीं हो सकी. जिसके कारण परीक्षा टाल दी गई है.