उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नवनिर्वाचित विधायक लकी यादव को विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई शपथ - मल्हनी सी

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में मल्हनी सीट से नवनिर्वाचित विधायक लकी यादव को विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित शुक्रवार को सदस्यता शपथ दिलाई. इस दौरान कई महत्वपूर्ण लोग भी उपस्थित रहे.

लकी यादव की सपथ.
लकी यादव की सपथ.

By

Published : Nov 13, 2020, 10:57 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने शुक्रवार को विधान भवन स्थित अपने कक्ष में जौनपुर के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र मल्हनी से नव-निर्वाचित विधायक लकी यादव को विधान सभा की सदस्यता की शपथ दिलाई.

लकी यादव ने विधान सभा अध्यक्ष के समक्ष उपस्थित होकर शपथ ग्रहण की. विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें संविधान, विधान सभा कार्य संचालन नियमावली, स्वलिखित पुस्तक 'हिन्द स्वराज्य का पुनर्पाठ‘ एवं संसदीय दीपिका के अक्टूबर अंक की प्रति भेंट की.

इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने नव-निर्वाचित सदस्य विधान सभा को बधाई देते हुए कहा कि वे विधान सभा में एक जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब हों. जीवन में यशस्वी हों तथा सदन में होने वाले वाद-विवाद में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की जनता के जनहित की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं.

इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे अजीत कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव एवं नवनिर्वाचित सदस्य के पारिवारिक सदस्यों में ओम प्रकाश यादव, जिला पंचायत सदस्य वेद यादव सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details