उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधानसभा का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने बुधवार को विधानसभा के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों को विभिन्न निर्देश दिए.

सतीश महाना.
सतीश महाना.

By

Published : Mar 30, 2022, 8:16 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने बुधवार को विधानसभा के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया. उन्होंने विधानसभा के साइबर सेल, लेखा अनुभाग, अधिष्ठान, संसदीय एवं प्रश्न आदि अनुभागों के अनुभाग अधिकारियों समेत सभी कर्मियों से उनके कार्य की प्रकृति एवं कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और दिशा निर्देश भी दिए.

विधानसभा का निरीक्षण करते सतीश महाना.

विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अनुभागों के अनुभाग अधिकारियों एवं कर्मियों को अपने कार्य को तेज गति से सम्पादित करने के साथ-साथ कार्य की गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिये. विधायकों से प्राप्त होने वाले प्रश्नों व अन्य सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही सम्पन्न करने के भी निर्देश दिये.

विभागों की जानकारी लेते विधानसभा अध्यक्ष.

इसे भी पढ़ें-अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने संभाला चार्ज, इंग्लिश में बिस्मिलाह लिख शुरू किया काम

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने राजर्षि पुरुषोत्तम दास टण्डन हॉल में विधानसभा के सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिकता के दौर में विधान सभा की कार्यप्रणाली को भी आधुनिकतम बनाये जाने की आवश्यकता है.उन्होंने सभी अधिकारियों से अपने कार्य को निष्ठा, गतिशीलता एवं समर्पण की भावना से संपन्न करने का आह्वान किया. साथ ही यह भी निर्देश दिये कि विधायकों के साथ अच्छे व्यवहार एवं आचरण करें एवं सदैव प्रशंसा के पात्र बनें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details